रेलवे परीक्षा पेपर लीक: बिहार में 17 लोको पायलट समेत 26 रेलकर्मी गिरफ्तार, आधी रात को CBI की ताबड़तोड़ रेड
CBI News: सीबीआई ने बिहार में 26 रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया है. लोको निरीक्षक परीक्षा के पेपर लीक मामले में यह कार्रवाई गुप्त रूप से की गयी है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | March 5, 2025 7:02 AM
CBI News: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने पूर्व मध्य रेलवे की विभागीय परीक्षा के पेपर लीक का खुलासा है. गुप्त सूचना के आधार पर पिछले दो दिनों से सीबीआई कार्रवाई कर रही है. आधी रात को विशेष अभियान चलाकर डीडीयू रेलमंडल में हुए पेपर लीक प्रकरण को खंगाला है. आधी रात को सीबीआई ने तीन जगहों पर जांच की जहां से कई अहम सुराग सीबीआई को हाथ लगे. सीबीआई ने 26 रेलकर्मियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.
गुप्त तरीके से दबिश, रेलकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही सीबीआई ने बेहद गुप्त तरीके से आधी रात को जांच की. तीन जगहों पर रेड के दौरान जांच एजेंसी को 17 अभ्यर्थियों के पास हाथ से लिखे प्रश्न-पत्रों की फोटो-कॉपी मिली. सीबीआई ने दबिश में 1.17 करोड़ रुपए भी जब्त किए हैं. जिसके बाद सीनियर डीइइ सुशांत पराशर समेत आठ अन्य रेलकर्मियों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया.
सीबीआई ने इस मामले में 17 लोको पायलट समेत कुल 26 रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया है. पूर्व मध्य रेलवे ने 4 मार्च को मुख्य लोको निरीक्षकों के पदों के लिए विभागीय परीक्षा निर्धारित की थी. सीनियर डीइइ को इस परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार करने की जिम्मेवारी मिली थी. उन्होंने अपने हाथ से अंग्रेजी में प्रश्न लिखे और कथित तौर पर एक लोको पायलट को यह दे दिया था. जिसने इसे हिंदी में अनुवाद किया और इसके बाद प्रश्न को एक ओएस (ट्रेनिंग) को दे दिया था. सीबीआई को भनक मिली थी कि इस प्रश्न पत्र को अभ्यर्थियों के पास बेचा गया था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.