Cbi News: पटना एम्स में सीबीआई ने दबिश डाली है. सामान और मेडिकल उपकरणों की खरीद में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी से हड़कंप मचा रहा. सीबीआई के अधिकारियों ने पटना एम्स के उपनिदेशक प्रशासन के कार्यालय में तैनात एक स्टाफ से पूछताछ की. भ्रष्टाचार मामले में एक डॉक्टर की भूमिका की भी बात सामने आ रही है.
पटना एम्स के कर्मी से पूछताछ
मंगलवार को दिल्ली से आयी सीबीआई की एक टीम पटना एम्स पहुंची तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा रहा. एम्स के उपनिदेशक प्रशासन के कार्यालय के कर्मी आशीष कुमार से सीबीआई के अफसरों ने पूछताछ की. एम्स के उपनिदेशक (DDA) प्रशासन नीलोत्पल बल के कार्यालय में स्टेनो के पद पर आशीष कुमार तैनात हैं. सीबीआई के अफसर खरीद और स्क्रैप की बिक्री में गड़बड़ी की जांच करने पहुंचे थे.
ALSO READ: Patna News: अब टीन के बने शेड में चलेगा कंकड़बाग थाना, कैदियों को रखना होगा मुश्किल
एक डॉक्टर भी रडार पर
पटना एम्स के हड्डी विभाग के एक डॉक्टर की भी भूमिका इस भ्रष्टाचार में होने की बात कही जा रही है. सूत्र बताते हैं कि पटना एम्स में मेडिकल उपकरणों की खरीद में उन नियमों का पालन नहीं किया गया जो केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित की गयी है. इसके साथ ही स्क्रैप की बिक्री भी बिना टेंडर के कर ली गयी. इस संबंध में सीबीआई ने जानकारी जुटाई है.
बोले एम्स डायरेक्टर
सीबीआई की इस कार्रवाई के बारे में एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वाष्णेय ने कुछ भी मालूम होने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि किस मामले में सीबीआई पूछताछ कर रही है, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गयी है.