इनकम टैक्स ऑफिस पटना में CBI की दबिश, घूसखोरी मामले में दो कर्मियों को उठाकर ले गयी टीम

पटना में इनकम टैक्स ऑफिस में मंगलवार को सीबीआई की एक टीम घुसी और आयकर विभाग के दो कर्मियों को अपने साथ लेकर गयी. दोनों को घुसखोरी मामले में सीबीआई उठाकर ले गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 16, 2025 12:11 PM
an image

बिहार में सीबीआई की टीम ने पटना स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में छापेमारी की. रिश्वतखोरी से जुड़े मामले में मंगलवार की शाम को जांच एजेंसी ने कार्रवाई की और यहां काम करने वाले दो कर्मियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी. जिन दो कर्मियों को सीबीआई की टीम अपने साथ लेकर गयी है उसमें एक इन्वेंशन टीम का इंस्पेक्टर भी शामिल बताया जा रहा है. सीबीआई की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

इनकम टैक्स ऑफिस में सीबीआई की दबिश

मंगलवार को CBI की टीम ने जब पटना के इनकम टैक्स ऑफिस में दबिश डाली और दो कर्मचारियों को यहां से उठाया तो अन्य कर्मियों में हड़कंप मचा रहा. सूत्र बताते हैं कि एक इन्वेंशन टीम के इंस्पेक्टर और एक मल्टीटास्किंग स्टाफ को सीबीआई की टीम अपने साथ लेकर गयी है. हालांकि सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर इनकम टैक्स ऑफिस में कोई कुछ बोलने से बचते रहे.

ALSO READ: PHOTOS: बिहार में गंगा का रौद्र रूप दिखने लगा, पटना-बक्सर-मुंगेर-भागलपुर में खतरे का निशान बेहद करीब

रिश्वतखोरी से जुड़े मामले में कार्रवाई की चर्चा

बताया जाता है कि रिश्वतखोरी से जुड़े मामले में सीबीआई के पास पुख्ता जानकारी थी. जिसके बाद टीम ने आयकर कार्यालय में दबिश डाली. फिलहाल इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. सीबीआई ने किस मामले में यह कार्रवाई की है. इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.

रिश्तखोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

झारखंड के एक मामले में भी CBI ने कार्रवाई की है और NHAI के विवाद समाधान बोर्ड के एक सदस्य और राजमार्ग प्राधिकरण के दो उप प्रबंधकों को निजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. झारखंड में एक राजमार्ग परियोजना के संबंध में 10 लाख रुपए से अधिक की राशि रिश्वत के रूप में लेने के मामले में विवाद समाधान बोर्ड के सदस्य पूर्व इंजीनियर राकेश भसीन और एनएचएआइ के उप प्रबंधक स्वतंत्र गौरव और विश्वजीत सिंह को गिरफ्तार किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version