संवाददाता,पटनाकेंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने संजीव कुमार सिंह उर्फ संजीव मुखिया को नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर लिया है. रविवार को नीट 2025 की परीक्षा होने वाली है. इस दौरान शुक्रवार से सोमवार तक संजीव मुखिया सीबीआइ की रिमांड पर होगा. की कई प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर लीक रैकेट के मास्टरमाइंड मुखिया को पिछले शुक्रवार को पटना से गिरफ्तार किया गया था. सीबीआइ ने नीट पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग विशेष अदातल से की थी. केंद्रीय एजेंसी की याचिका पर विचार करने के बाद सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार-2 ने चार दिनों की रिमांड मंजूर की.हालांकि सीबीआइ ने सात दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने केवल चार दिन की रिमांड मंजूर की.
रविवार को होगी नीट 2025 की परीक्षा
रविवार चार मई को नीट 2025 की परीक्षा होनी है. सीबीआइ के सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित कई खुलासे किए. जिसमें मुख्य रूप से कैसे प्रश्न पत्र आउट करता है.किस तरह से हल करवाता है.प्रश्न पत्र वाले बक्से के तीसरे छिपे हुए ताले तक संजीव मुखिया की होती थी पहुंचसीबीआइ का सूत्र बताता है कि संजीव मुखिया प्रतियोगिता परीक्षओं के पेपर हासिल करने के लिए मोटी रिश्वत की पेशकश करता था. आमैतार पर परीक्षा केंद्र के अधिकारियों को भी प्रश्नपत्र ले जाने वाले बक्सों पर केवल दो ताले के बारे में पता था, जबकि संजीव मुखिया के पास तीसरे छिपे हुए ताले तक पहुंच थी.वह बक्से खोलता, कागजात की ज़ेरॉक्स प्रतियां बनाता, उन्हें सावधानी से फिर से सील करता और बिना किसी संदेह के परीक्षा केंद्रों को भेज देता.पूछताछ में मुखिया ने दावा किया कि देहरादून, चंडीगढ़, लखनऊ, कोलकाता, गुरुग्राम, नोएडा और गांधीनगर में संचालित परीक्षा रैकेट में उसके मजबूत संबंध हैं.
नीट परीक्षा में गड़बड़ी पर 10 साल की जेल और एक करोड़ जुर्माना
ठगी के हो सकते हैं शिकार,ऐसे बचें
साइबर थाने को दें तुरत जानकारी
व्हाट्सएप नंबर किया जारी
इओयू ने बताया कि परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त प्रावधान किये गये हैं.स्पष्ट किया है कि कोई भी अफवाह फैलाने, भ्रमित करने या धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.