पटना में IRS अफसर समेत तीन गिरफ्तार, 2 लाख घुस लेते रंगे हाथ पकड़ी CBI की टीम

Patna News: पटना में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग के सहायक आयुक्त समेत तीन अधिकारियों को दो लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ये अधिकारी हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी से घूस मांग रहे थे. गिरफ्तारी के बाद आयकर विभाग में हड़कंप मचा है.

By Abhinandan Pandey | July 16, 2025 5:14 PM
an image

Patna News: पटना में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आयकर विभाग में रिश्वतखोरी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. मंगलवार शाम पटना हाईकोर्ट के पीछे की गली में सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर आयकर विभाग के सहायक आयुक्त आदित्य सौरभ, इंस्पेक्टर मनीष कुमार मंकज और मल्टी टास्किंग स्टाफ शुभम राज को दो लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

IRS अधिकारी हैं गिरफ्तार आदित्य सौरभ

गिरफ्तार आदित्य सौरभ 2021 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं. इन तीनों पर हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी से 3 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है. CBI की टीम ने जाल बिछाकर जैसे ही इन्हें 2 लाख रुपये की पहली किस्त लेते पकड़ा, आयकर विभाग में हड़कंप मच गया.

सूत्रों के मुताबिक, CBI को आयकर अधिकारियों द्वारा कंपनियों से अवैध वसूली करने की शिकायतें मिल रही थीं. शिकायत की पुष्टि होते ही एजेंसी ने पूरी योजना के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा

गिरफ्तार अधिकारियों से पूछताछ जारी है. तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा. इस कार्रवाई से पटना के आयकर कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल है. सीबीआई की पूछताछ में और भी कई बड़े नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है. यह गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

Also Read: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 8 जिलों में अगले तीन घंटे में होगी भयंकर बारिश! IMD ने जारी की चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version