विधि संवाददाता, पटना पटना हाइकोर्ट ने सासाराम में भीड़भाड़ वाले जगह पर खुलेआम सर्विस रिवॉल्वर से निर्दोष युवकों पर अंधाधुंध गोली दागकर एक युवक की हत्या व चार युवकों को गंभीर रूप से जख्मी करने की जांच सीबीआइ को सौंप दी है. कोर्ट ने आरोपी डीएसपी और उसके बॉडीगार्ड की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जतायी है. कोर्ट ने दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआइ के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि वह दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू करें. मामला सासाराम टाउन थाना का है. कोर्ट ने जिला पुलिस को निर्देश दिया कि वह उक्त प्राथमिकी से जुड़े सभी सबूतों को सीबीआइ को सौंप दे. न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकल पीठ ने राणा राहुल सिंह द्वारा दायर आपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है. इसके पूर्व कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए सरकार से पूछा था कि देश में कानून सब के लिए एक है या अलग-अलग?
संबंधित खबर
और खबरें