सीबीएसइ 10वीं व 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा कल से

सीबीएसइ 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा मंगलवार से शुरू हो जायेगी. 10वीं की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी और 22 जुलाई को खत्म होगी.

By DURGESH KUMAR | July 13, 2025 10:56 PM
an image

10वीं की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी, 22 जुलाई को संपन्न होगी

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा मंगलवार से शुरू हो जायेगी. 10वीं की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी और 22 जुलाई को खत्म होगी. वहीं, 12वीं की परीक्षा केवल एक दिन ही होगी. परीक्षा 10:30 बजे से शुरू होगी और 1:30 बजे तक चलेगी. वहीं कुछ विषयों की परीक्षा 10:30 बजे से शुरू होगी और 12:30 बजे तक ही चलेगी. 10वीं के परीक्षार्थियों की पहले दिन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस विषय की परीक्षा होगी. वहीं, 12वीं की सभी विषयों की परीक्षा (जिस विषय में कंपार्ट लगा है) एक ही दिन में संपन्न करा ली जायेगी. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के संचार उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी, यह पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. कोई भी परीक्षार्थी अगर इसके साथ परीक्षा केंद्र में पकड़ा जाता है तो उक्त अभ्यर्थी के विरुद्ध यूएफएम (अनुचित साधन) नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर अनुशासन का पालन करना होगा. 10वीं और 12वीं दोनों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का कार्यक्रम भी वेबसाइट पर जारी है. परीक्षा शेड्यूल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version