संवाददाता, पटना दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना इस्ट में सीबीएसइ इंटर स्कूल क्लस्टर इस्ट जोनल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता दो से पांच अगस्त तक होगी. इसकी जानकारी स्कूल परिसर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ राकेश अल्फ्रेड, डिप्टी हेड मोहम्मद अशफाक इकबाल सहित अन्य स्कूल प्रतिनिधियों ने आयोजन से जुड़ी जानकारियां साझा कीं. इस प्रतियोगिता में 144 स्कूलों के 800 से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसइ के सचिव हिमांशु गुप्ता होंगे. प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, अनुशासन और सामूहिकता की भावना को विकसित करना है. डॉ अल्फ्रेड ने कहा कि तैराकी केवल एक खेल नहीं बल्कि एक संपूर्ण व्यायाम है, जो विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है. हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देना है. प्रतियोगिता के तहत कई आयु वर्ग और कौशल स्तर पर आधारित स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी. सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें