Home बिहार पटना सीबीएसइ : कुंभ थीम पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

सीबीएसइ : कुंभ थीम पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
सीबीएसइ : कुंभ थीम पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

– प्रथम पुरस्कार पाने वाले को मिलेगी 15 हजार रुपये की पुरस्कार राशि

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ की ओर से कक्षा छह से आठवीं के स्कूली बच्चों के लिए कुंभ मेला थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. बोर्ड की ओर से कल्चरल और ट्रेडिशनल धार्मिक अनुष्ठानों की महत्ता को क्रिएटिव अंदाज में पेश करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. इस प्रतियोगिता में कुंभ के तीन थीम पर बच्चों को पेंटिंग बनानी होगी. इसमें भव्य महाकुंभ, दिव्य महा कुंभ और एक भारत श्रेष्ठ भारत पर पेंटिंग तैयार कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करना होगा. इस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में बच्चों को 15 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को सात हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी. इसके अलावा 10 बच्चों को कॉनसोलेशन प्राइज भी दिया जायेगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूल प्रबंधकों को 30 जनवरी तक एंट्री बोर्ड की ओर से जारी किये गये लिंक पर अपलोड करना होगा. इसके लिए बोर्ड की ओर से एंट्री फॉर्म का फॉर्मेट भी वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version