Census in Bihar: बिहार में नहीं थम रही जनसंख्या वृद्धि की रफ्तार, 14.4 फीसदी के साथ देश में दूसरे नंबर पर
Census in Bihar: बिहार की अनुमानित जनसंख्या वृद्धि दर दिल्ली के बाद सबसे अधिक है. दक्षिण राज्यों के मुकाबले उत्तर के राज्यों में जनसंख्या वृद्धि अधिक दर्ज की जा रही है.
By Ashish Jha | December 18, 2024 10:16 AM
Census in Bihar: पटना. बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर देश में दिल्ली के बाद सबसे अधिक है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह के सवाल के जवाब में दी है. भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह के सवाल पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि बिहार की अनुमानित जनसंख्या वृद्धि दर दिल्ली के बाद सबसे अधिक है. दक्षिण राज्यों के मुकाबले उत्तर के राज्यों में जनसंख्या वृद्धि अधिक दर्ज की जा रही है. जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई योजनाएं चलाये जाने के बावजूद वृद्धि दर में गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है.
बिहार के बाद सबसे अधिक झारखंड में
डॉ. सिंह के अतारांकित प्रश्न के जवाब में केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसंख्या अनुमान संबंधी तकनीकी समूह की जुलाई 2020 की रिपोर्ट का हवाला दिया. इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021-25 के लिए बिहार की अनुमानित जनसंख्या वृद्धि दर 14.4 है. इसके ऊपर सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (यूटी) का नंबर आता है. वहां की अनुमानित जनसंख्या वृद्धि दर 18.3 है. बिहार के बाद 12.5 की दर के साथ झारखंड का नंबर है. इन दोनों राज्यों में हो रही जनसंख्या बढ़ोतरी को सरकार ने चिंता का विषय माना है. इसको नियंत्रित करने के लिए जागरुकता अभियान चलाने की बात कही गयी है.
नाकाम साबित हो रहे सारे प्रयास
मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. गर्भनिरोधक विकल्प के तहत कंडोम, कंबाइंड ओरल गर्भनिरोधक गोलियां, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां, आइयूसीडी और नसबंदी की सेवाएं दी जाती हैं. नसबंदी करानेवालों के लिए क्षतिपूर्ति योजना भी है. महिलाओं को प्रसव के बाद गर्भनिरोधक प्रदान करने के लिए भी कई साधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं. आशाकर्मियों द्वारा गर्भनिरोधकों की होम डिलीवरी योजना शुरू की गयी है. इसके बावजूद परिणाम सकारात्मक नहीं सामने आ रहे हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.