श्रीअरविंद महिला कॉलेज की 24 छात्राओं को मिला प्रमाणपत्र

सीपीबीएफआइ (सीपीबीएफआइ) के तीसरे बैच का प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By JUHI SMITA | July 1, 2025 6:52 PM
an image

संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज के सेमिनार हॉल में बजाज-फिनसर्व, अपग्रेड एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सीपीबीएफआइ (सीपीबीएफआइ) के तीसरे बैच का प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुल 24 सफल छात्राओं को प्रमाणपत्र दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने की. साथ ही मंच पर अपग्रेड के स्टेट को-ऑर्डिनेटर मोहम्मद ओज़िर, प्लेसमेंट सेल की प्रमुख प्रो वीमी सिंह, कोर्स को-ऑर्डिनेटर आदित्य भारद्वाज, सदस्य डॉ सपना बरुआ और गोपाल कुमार मौजूद थे. इस विशेष अवसर पर छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए दो स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर – डॉली कश्यप और साक्षी कुमारी को लेटर ऑफ एक्नॉलेजमेंट देकर सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त, कोर्स को-ऑर्डिनेटर आदित्य भारद्वाज को भी उनके योगदान के लिए लेटर ऑफ एप्रिसिएशन प्रदान किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में रोजगारपरक कौशल को सुदृढ़ करना और उन्हें वित्तीय सेवा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना रहा. कॉलेज प्रशासन और बजाज फिनसर्व के संयुक्त प्रयास से संचालित इस कोर्स के माध्यम से छात्राओं को आधुनिक उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण मार्च – अप्रैल 2025 में प्रदान किया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version