पटना. किलकारी बिहार बाल भवन, पटना के तत्वावधान में द्वितीय किलकारी बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का बुधवार काे आगाज हुआ. लीग का विधिवत उद्घाटन उद्योग विभाग के उप सचिव राज कुमार यादव और भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ निखिल आनंद ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर किया. लीग के पहले मैच में किलकारी चैलेंजर्स ने किलकारी वारियर्स को दो सेटों में 35-31, 35-29 से पराजित किया. दूसरे मैच में किलकारी लायंस ने किलकारी पाइरेट्स को 35-27, 35-29 से हराया.
संबंधित खबर
और खबरें