Chancellor Trophy: पटना में रंगारंग समारोह के साथ कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, 40 टीमें ले रही हैं हिस्सा

Chancellor Trophy: पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 'चांसलर ट्रॉफी' अंतर-विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ट्रॉफी का अनावरण किया और प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में 40 विश्वविद्यालयों और संस्थानों की टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें 17 टीमें बालिका वर्ग में खेल रही हैं.

By Anand Shekhar | October 16, 2024 10:18 PM
an image

Chancellor Trophy: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार को चांसलर ट्रॉफी अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इसका उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रतियोगिता का ध्वज फहराया और ट्रॉफी का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अलग खेल विभाग का गठन कर खेलकूद को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्धता दिखायी है. यह मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता का परिचायक है. बिहार सभी क्षेत्रों में आगे रहा है और यह राज्य खेल के क्षेत्र में भी पीछे नहीं रहेगा. 

राज्यपाल ने कहा कि बिहार की खेल संस्कृति इस राज्य की अत्यंत समृद्ध संस्कृति के विभिन्न आयामों में से एक है. कला, संगीत, नाटक, शिक्षा आदि के साथ-साथ खेल भी बिहार की संस्कृति का अंग है. उन्होंने खेल संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों में इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों के खिलाड़ी, निर्णायक मंडल के सदस्य सहित कई लोग मौजूद थे.

मधेपुरा और आरा के बीच खेला गया उद्घाटन मैच

पुरुष वर्ग में प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा व वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के बीच और महिला वर्ग में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा व पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के बीच खेला गया.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दी प्रस्तुति

उद्घाटन समारोह में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. अपनी आकर्षक प्रस्तुति से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दर्शकों के मन को मोह लिया.

पहले दिन का परिणाम

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version