पटना समेत पूरे जिले में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि माॅनसून सक्रिय हो रहा है, जिससे राजधानी सहित आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की भी संभावनाएं हैं. मंगलवार को पटना में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह बदलाव दक्षिण-पश्चिम मानसून के बिहार में धीरे-धीरे सक्रिय होने का संकेत है. राज्य के कई जिलों में मंगलवार से ही बारिश शुरू हो गयी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. पटना में भी बादल छाने लगे हैं और वातावरण में नमी बढ़ रही है.
संबंधित खबर
और खबरें