आज राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश के आसार

शुक्रवार 21 मार्च को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश के आसार हैं. आइएमडी पटना ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है.

By RAKESH RANJAN | March 21, 2025 1:24 AM
an image

संवाददाता,पटना शुक्रवार 21 मार्च को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश के आसार हैं. आइएमडी पटना ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है. खासतौर पर किसानों को बारिश और ठनका आदि से सतर्क रहने के लिए कहा है. इधर, 24 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान है. इसके प्रभाव से मौसम में अलर्ट देखा जा सकता है. आइएमडी ने शुक्रवार को दक्षिण बिहार, उत्तर-मध्य बिहार, और उत्तर-पूर्व के कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश,मेघ गर्जन,ठनका और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान हवा की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक संभव है. इन स्थानों के लिए यलो अलट जारी कर सतर्क किया गया है. इसके अलावा आइएमडी ने भभुआ,रोहतास, औरंगाबाद, गया,नवादा, जमुई और बांका के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर आम लोगों और सरकारी एजेंसियों को मदद के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. आइएमडी का मानना है कि इन जगहों पर बारिश और ठनका की तीव्रता कुछ अधिक हो सकती है. इसी तरह शनिवार 22 मार्च को बिहार के व्यापक हिस्सों में बारिश के आसार हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version