बिहार STF के चंदन कुमार ने रचा इतिहास, अफ्रीका के किलिमंजारो और मेरू पर्वत पर फहराया परचम

Bihar STF: चंदन कुमार ने 8 मई 2025 को तंजानिया स्थित पर्वत मेरू और 12 मई 2025 को किलिमंजारो (ऊंचाई 5,895 मीटर) पर विजय प्राप्त की. इस कठिन अभियान को उन्होंने विभागीय अनुमति प्राप्त कर अपने निजी प्रयासों और विशेष प्रशिक्षण के बल पर पूरा किया.

By Paritosh Shahi | May 16, 2025 9:48 PM
an image

Bihar STF: बिहार विशेष कार्य बल पटना के पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प से अफ्रीका की दो पर्वत चोटियों पर्वत मेरू और अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर सफल पर्वतारोहण कर बिहार पुलिस और एसटीएफ का मान बढ़ाया है. पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की.

कौन है चंदन कुमार

चंदन कुमार वर्ष 2017 में सीधे नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक हैं. वे फरवरी 2022 में मोतिहारी से स्थानांतरित होकर विशेष कार्य बल, बिहार, पटना में पदस्थापित हुए. वर्ष 2024 में उन्होंने हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, दार्जिलिंग से पर्वतारोहण का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया था.

पुलिस मुख्यालय का कहना है कि उनकी यह सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह बिहार पुलिस के साहसिक चेहरे को भी दर्शाती है. अफ्रीका की दुर्गम पर्वत श्रृंखलाओं को पार कर चंदन कुमार ने साबित कर दिया कि बिहार पुलिस के जवान चुनौतियों के सामने कभी नहीं झुकते.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version