Video: ‘हम दिल्ली निकलने वाले थे, पुलिस ने उठा लिया…’ गैंगस्टर चंदन मिश्रा के हत्यारोपी का Live कबूलनामा

Video: पटना के पारस अस्पताल में हुए गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस पटना लेकर आ रही है. आरोपी निशु खान ने मीडिया के सामने कई सवालों के जवाब दिए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 21, 2025 8:47 AM
an image

Video: पटना के पारस अस्पताल में हुई गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश मुख्य शूटर तौसिफ उर्फ बादशाह के मौसेरे भाई निशु खान के पटना के समनपुरा स्थित फ्लैट में बनी थी. पुलिस का यह दावा है. हालांकि निशु इस दावे को गलत बता रहा है. जब कोलकाता से मुख्य शूटर समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो शूटर बादशाह के भाई निशु ने कैमरे के सामने कई राज उगले. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि निशु के ही फ्लैट में यह प्लानिंग हुई थी कि चंदन मिश्रा की हत्या अस्पताल में कैसे की जाए. उसके बाद अगले दिन सुबह शूटरों ने पारस अस्पताल में घुसकर चंदन मिश्रा का मर्डर किया. गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बातचीत में निशु ने बताया कि वो सभी दिल्ली जाने की तैयारी में थे लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version