Video: पटना के पारस अस्पताल में हुई गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश मुख्य शूटर तौसिफ उर्फ बादशाह के मौसेरे भाई निशु खान के पटना के समनपुरा स्थित फ्लैट में बनी थी. पुलिस का यह दावा है. हालांकि निशु इस दावे को गलत बता रहा है. जब कोलकाता से मुख्य शूटर समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो शूटर बादशाह के भाई निशु ने कैमरे के सामने कई राज उगले. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि निशु के ही फ्लैट में यह प्लानिंग हुई थी कि चंदन मिश्रा की हत्या अस्पताल में कैसे की जाए. उसके बाद अगले दिन सुबह शूटरों ने पारस अस्पताल में घुसकर चंदन मिश्रा का मर्डर किया. गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बातचीत में निशु ने बताया कि वो सभी दिल्ली जाने की तैयारी में थे लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें