चंदन मिश्रा हत्याकांड के ‘बादशाह’ को STF ने दबोचा, परिवार वालों ने ही दिया इनपुट

Chandan Mishra Murder: बिहार पुलिस और एसटीएफ की टीम ने बंगाल पुलिस की मदद से इस हत्याकांड से जुड़े 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य शूटर बादशाह भी शामिल है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 20, 2025 11:47 AM
an image

Chandan Mishra Murder: राजधानी पटना के पारस अस्पताल में हुए गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पटना पुलिस, एसटीएफ और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने कोलकाता के न्यू टाउन, आनंदपुर व कई इलाकों में छापेमारी कर मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह और नीशू सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में हर्ष उर्फ हरीश कुमार, सचिन सिंह, भीम कुमार व एक महिला अल्पना दास शामिल है. 

अपराधियों को ट्रांजिट रिमांड पर लाने की तैयारी

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार नीशू बादशाह का मौसेरा भाई है. नीशू ने उनके रहने के लिए समनपुरा में फ्लैट उपलब्ध कराया था. घटना के दो दिन पहले हर्ष सभी को पारस अस्पताल स्थित चंदन मिश्रा के कमरा नंबर 209 को दिखाने के लिए ले गया था. नीशू लकवाग्रस्त है. उसे काफी पहले गोली लगी थी. पुलिस इन सभी गिरफ्तार बदमाशों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाने की कार्रवाई कर रही है.

बादशाह के परिजनों ने ही बताया लोकेशन

सूत्रों का कहना है कि बादशाह के परिजनों को जब पुलिस ने उठाया तो उन लोगों ने ही बंगाल में होने की जानकारी दी. इसके बाद एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल पुलिस का सहयोग लिया. जांच में सामने आया है कि बादशाह के साथ बलवंत, मोनू, अभिषेक व नीलेश ने चंदन को गोली मारी थी. नीशू हर्ष, सचिन, भीम, अल्पना ने इन सभी को पश्चिम बंगाल भगाने, वहां छिपा कर रखने आदि में सहयोग किया था. 

आज हो सकता है मामले का खुलासा

इस मामले का खुलासा आज यानी रविवार को हो सकता है. इससे पहले शनिवार को ही पुलिस ने बादशाह के फुलवारीशरीफ, मोनू सिंह के बक्सर के बेलाउर स्थित घर और बक्सर के ब्रह्मपुर स्थित बलवंत सिंह के घर पर पुलिस ने इश्तेहार भी चिपकाया था. इसके अलावा वारंट भी ले लिया था.

ALSO READ: Bihar: एक साथ उठी पूरे परिवार की अर्थी! गांव में नहीं जले चूल्हे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version