चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही पर पटना के 4 पुलिस अफसर समेत कई सिपाही सस्पेंड

Chandan Mishra Murder Case: पटना में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है. शास्त्रीनगर थाना के 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. वहीं, कोलकाता के न्यू टाउन से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

By Abhinandan Pandey | July 19, 2025 4:17 PM
an image

Chandan Mishra Murder Case: पटना के बहुचर्चित पारस अस्पताल हत्याकांड में पुलिस प्रशासन पर बड़ी कार्रवाई हुई है. गैंगस्टर चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले में लापरवाही बरतने वाले शास्त्रीनगर थाना के दो दरोगा, दो सहायक दरोगा और दो सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. जांच में सामने आया कि इन पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान गंभीर कर्तव्यहीनता दिखाई, जिसके चलते यह सख्त कदम उठाया गया.

कोलकाता से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी

इस बीच पुलिस को इस हत्याकांड में बड़ी सफलता भी मिली है. पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार तड़के कोलकाता के पास न्यू टाउन इलाके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी एक आवासीय परिसर में छिपे थे.

आरोपियों से पूछताछ जारी

पटना पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है. इनके तार सीधे शेरू गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं, जिसने चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी दी थी. गौरतलब है कि बिहार और बंगाल की STF की टीम भी इस मामले की जांच में जुटी है.

जेल में ही रची गई थी हत्या की साजिश?

हत्या की इस साजिश ने बिहार की जेलों में बैठे गैंगस्टर्स और पुलिस तंत्र की लापरवाही को फिर से उजागर कर दिया है. अब तक की जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या की साजिश जेल में ही रची गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.

Also Read: चंदन मिश्रा हत्याकांड में पश्चिम बंगाल से शेरू गैंग के 3 शूटर पकड़े गए, जेल से रची गई थी साजिश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version