गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड: शूटर बादशाह के पिता को पुलिस ने उठाया, पटना से बक्सर तक ताबड़तोड़ छापेमारी

Chandan Mishra Murder: बक्सर के गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस ने पटना में मुख्य शूटर बादशाह के पिता को उठाया है. कई और लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 19, 2025 8:59 AM
an image

Chandan Mishra Murder: पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या मामले में शामिल शूटरों और हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस हत्याकांड का मुख्य शूटर पटना का तौसीफ राजा उर्फ बादशाह है. पुलिस ने बादशाह की गिरफ्तारी के लिए रातभर पटना के अलग-अलग इलाके में छापेमारी की है. इस दौरान शूटर बादशाह के पिता को पुलिस ने उठाया है. थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है.

पटना में ताबड़तोड़ छापेमारी, शूटर के पिता को पुलिस ने उठाया

पटना पुलिस ने बादशाह की गिरफ्तारी के लिए फुलवारीशरीफ और आसपास के इलाके में छापेमारी की. तौसीफ उर्फ बादशाह के पिता को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है. उसके रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां भी पुलिस पहुंच रही है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि चंदन मिश्रा की हत्या करने की साजिश में कुल 13 लोग शामिल थे. इनमें 5 शूटर थे जो अस्पताल में हत्या करने अंदर घुसे. एक अपराधी बाहर बाइक पर मौजूद था.

ALSO READ: रील्स से शूटरों को मिल रहा था बिहार के गैंगस्टर चंदन मिश्रा का लोकेशन, फेसबुक खंगालकर हत्या करने पहुंचे थे अस्पताल

पटना से बक्सर तक ताबड़तोड़ छापेमारी

अस्पताल के अंदर का सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर साफ दिखा है कि शूटर बादशाह ने ही इस कार्रवाई की अगुवाई की है. चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना, भोजपुर और बक्सर पुलिस ने कई अपराधियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. इधर, बंगाल में भी छापेमारी की सूचना है.

अस्पताल में भी पुलिस कर रही जांच

इधर, पटना के उस पारस अस्पताल के सभी सिक्योरिटी गार्डों की सूची मांगी गयी है जिस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या हुई. घटना के वक्त कौन-कौन कहां तैनात थे, इसकी जानकारी पुलिस ने ली है. टीम ने सिक्योरिटी इंचार्ज से घंटों पूछताछ की. सवाल किया कि अपराधियों को अंदर किसी ने क्यों नहीं रोका. पुलिस के सूत्र बताते हैं कि जांच के दौरान अस्पताल से भी कुछ साक्ष्य हाथ लगे हैं. पुलिस ने 50 जगहों से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगला है. जिसमें अपराधियों की गतिविधि दिखी है. शूटर ने घटना से पहले जिन लोगों से बातचीत की थी उनसे पूछताछ पुलिस कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version