Chandan Mishra Murder Case: ‘जेल से निकालकर शेरू का एनकाउंटर हो…’ चंदन मिश्रा के पिता ने रोते-रोते की मांग

Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और मुख्य आरोपी समेत 4 को हिरासत में लिया गया. इस बीच चंदन मिश्रा के पिता ने बिहार सरकार और पटना पुलिस से शेरू के एनकाउंटर की मांग की.

By Preeti Dayal | July 20, 2025 12:53 PM
an image

Chandan Mishra Murder Case: बक्सर के गैंगस्टर चंदन मिश्रा के हत्याकांड मामले में पुलिस एक्शन मोड में है. इस बीच बड़ी सफलता पटना पुलिस को हाथ लगी. दरअसल, बंगाल से मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ ‘बादशाह’ समेत 4 को हिरासत में लिया गया है. इस बीच चंदन मिश्रा के पिता ने जेल में बंद शेरू के एनकाउंटर की मांग की है. दरअसल, चंदन मिश्रा के पिता ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के क्रम में यह मांग की. इस दौरान कैमरे के सामने ही चंदन मिश्रा के पिता फफक-फफक कर रो पड़ें.

‘जेल से निकालकर शेरू का एनकाउंटर किया जाए’

चंदन मिश्रा के पिता ने कहा कि, वे भयभीत हैं. उन्होंने बिहार सरकार और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. रोते-रोते हुए उन्होंने कहा कि, मेरी दुनिया उजड़ गई. बड़ा सवाल भी चंदन मिश्रा के पिता ने खड़ा किया कि, शेरू ने अब तक कई घटनाओं को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस ने क्या किया. साथ ही उन्होंने मांग की कि, ‘जेल से निकालकर शेरू का एनकाउंटर किया जाए.’ साथ ही उन्होंने सुरक्षा की मांग को दोहराया. इधर, पटना पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.

शेरू और चंदन थे दोस्त

शेरू की बात करें तो, पिछले दिनों एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा था कि, चंदन की हत्या शेरू सिंह के गुर्गों ने की है. एडीजी ने कहा था कि, ‘शेरू सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद है. बता दें कि, चंदन मिश्रा और शेरू सिंह एक समय में अच्छे दोस्त हुआ करते थे. दोनों ने मिलकर बक्सर में काफी सालों तक एक साथ मिलकर खूब आतंक मचाया था. हालांकि, बाद में दोनों के बीच गहरी दुश्मनी हो गई. कहा जा रहा है कि, जेल में बंद शेरु सिंह ने ही शूटरों को हायर कर चंदन की हत्या करवाई.

निशु खान के आवास पर हत्या की साजिश

इधर, आज पटना पुलिस की ओर से बड़ा खुलासा किया गया कि, कोलकाता पुलिस और कोलकाता STF के सहयोग से मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ ‘बादशाह’ को कोलकाता से हिरासत में लिया गया है. साथ ही, निशु खान सहित अन्य 2 को भी हिरासत में लिया गया है. वहीं, निशु खान के आवास पर ही चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश रची गई थी. फिलहाल, सभी हिरासत में लिए गए अभियुक्तों को विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत पटना लाने की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: चंदन मिश्रा मर्डर केस में बड़ा खुलासा, यहां रची गई थी हत्या की पूरी साजिश… मुख्य आरोपी ‘बादशाह’ समेत 4 हिरासत में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version