रील्स को सोशल मीडिया पर डालने के कारण शूटरों को मिल रहा था चंदन मिश्रा का लोकेशन

रील्स बना कर सोशल मीडिया पर डालने के कारण ही बक्सर के कुख्यात चंदन मिश्रा की जान गयी है. रील्स के कारण सभी को पता चल गया कि वह पेरौल पर छूट गया है

By DURGESH KUMAR | July 19, 2025 12:38 AM
an image

-पेरौल पर छूटने के बाद पांच रील्स को डाला था चंदन ने फेसबुक पर -हत्यारे तौसीफ ने भी रेकी के दौरान आइजीआइएमएस के बाहर बनाया था रील्स संवाददाता, पटना रील्स बना कर सोशल मीडिया पर डालने के कारण ही बक्सर के कुख्यात चंदन मिश्रा की जान गयी है. रील्स के कारण सभी को पता चल गया कि वह पेरौल पर छूट गया है और एम्स में इलाज कराने आया है. उसने तीन जुलाई को पेरौल पर छूटने के बाद एम्स में इलाज कराने अपने साथियों के साथ पहुंचा था. इस दौरान उसके एक साथी ने वीडियो बनाया और उसमें गाना डाल कर रील्स बना दिया गया. जिसे चंदन मिश्रा ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था. वीडियो में स्पष्ट रूप से पटना एम्स लिखा हुआ दिख रहा है. इसके साथ ही अपने दोस्तों से मिलते हुए, खाना खाते हुए, टहलते हुए कुल पांच रील्स को अपने सोशल मीडिया पर चंदन मिश्रा ने डाला था. साथ ही जिन लोगों से वह मिला, उन लोगों ने भी अपने-अपने फेसबुक पेज पर डाला था. बक्सर में चंदन मिश्रा की अच्छी पकड़ थी. जिसके कारण कई नेता भी उससे मिले और उन्होंने अपने फेसबुक पर उसके साथ वीडियो को अपलोड किया. जिससे यह भी मैसेज गया कि वह किन-किन नेताओं से जुड़े हैं और चुनाव के दौरान चंदन मिश्रा के प्रभाव को उपयोग कर सकते हैं. हालांकि इस तरह के वीडियो अपलोड करने से यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया कि चंदन मिश्रा पेरोल पर छूटने के बाद कहां-कहां गया और किन-किन लोगों से मुलाकात की. जिसके बाद उसके विरोधी पक्ष को सारी बातें पता चल गयी. इसके बाद ही उस पर सेटिंग शुरू हो गयी. जिससे चंदन मिश्रा अनभिज्ञ था. उससे मिलने के लिए काफी लोग पारस अस्पताल भी आने लगे थे और उसके बाहर निकलने की सूचना मिलने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर बधाई भी देना शुरू कर दिया था. जिससे यह स्पष्ट हो गया कि चंदन मिश्रा अपना इलाज पारस अस्पताल में करा रहा है. इसके बाद उसके वापस जेल लौटने से पहले ही उसकी हत्या कर दी गयी. तौसीफ उर्फ बादशाह ने भी रेकी के दौरान बनाया था रील्स सोशल मीडिया पर एक रील्स वायरल है, जिसमें वह पानी की बोतल लेकर एक कार के पास खड़ा है और पानी पी रहा है. वीडियो में ओवरब्रिज भी दिख रहा है. जिससे स्पष्ट है कि वह रील्स पारस अस्पताल के आसपास का है. उस वीडियो को तौसीफ ने अपने फेसबुक पेज पर भी डाला था. यह रील्स उस समय का बताया जा रहा है जब वह पारस अस्पताल के इर्द-गिर्द चंदन मिश्रा की हत्या के लिए रेकी कर रहा था. हालांकि प्रभात खबर उस वायरल वीडियो की यह पुष्टि नहीं करता है कि वह पारस अस्पताल के बाहर का ही है. तौसीफ को रील्स बना कर सोशल मीडिया पर डालने का शौक है. वह यह काम इसलिए करता था ताकि लोगों के बीच फेमस हो सके. उसका एक्स पर तौसीफबादशाह नाम से अकाउंट है और उस पर भी कई वीडियो को अपलोड कर रखा है. एक्स अकाउंट पर अंतिम वीडियो उसने 30 जून को अपलोड किया था. इधर उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर परिचय के रूप में बादशाह कंपनी का एमडी अंकित कर रखा है. तौसीफ को रील्स बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का शौक था. अपने वीडियो के साथ तरह-तरह के गानों को जोड़ कर सोशल मीडिया पर डालता था. अपनी दबंगई को प्रदर्शित करने के लिए असामाजिक तत्व डालते हैं सोशल मीडिया पर रील्स हाल के दिनों में युवा या असामाजिक तत्व अपनी दबंगई को प्रदर्शित करने के लिए रील्स बनाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर डालते हैं. कई नेता व बाहुबली को भी इसका शौक है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version