– खगौल कॉलेज की प्राचार्य ने आज भी नहीं सौंपा है चार्ज, कुलपति ने पत्र जारी कर प्रभार सौंपने का दिया निर्देश संवाददाता, पटना महिला कॉलेज खगौल में प्रभारी प्राचार्य डॉ उषा विद्यार्थी ने शुक्रवार को भी नये बनाये गये प्रभारी प्राचार्य प्रो उदय राज को पदभार नहीं सौंपा. गुरुवार को भी उनको चैंबर में जाने से रोक दिया गया था. इसके बाद से ही मामले ने तूल पकड़ लिया. प्रो उदय राज और डॉ उषा विद्यार्थी शुक्रवार को पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कुलसचिव कार्यालय पहुंचे और अपनी-अपनी बातों को रखा. दोनों ने एक-दूसरे पर अलग-अलग तरीके से आरोप-प्रत्यारोप लगाये. इधर कुलसचिव प्रो एनके झा ने दोनों का पक्ष सुना. डॉ उषा विद्यार्थी ने कहा कि महिला कॉलेज में पुरुष प्राचार्य नहीं बनाया जाना चाहिए. कुलसचिव ने कहा कि ऐसा कहीं प्रावधान नहीं है महिला कॉलेज में पुरुष शिक्षक प्रभारी प्राचार्य नहीं बनाये जा सकते हैं. जब शिक्षक वहां पढ़ा सकते हैं तो प्राचार्य भी बनाये जायेंगे. महिला कॉलेज में महिला प्राचार्य ही होंगी यह तर्क गलत है. इधर कुलपति प्रो इंद्रजीत सिंह ने एक पत्र जारी कर स्पष्ट कर दिया है, जिसे प्रभारी का चार्ज दिया गया है उन्हें प्रभार देना है. राजभवन और राज्य सरकार के पत्र के आलोक में वरीयता के आधार पर ही प्राचार्यों को नियुक्त किया गया है. इसमें किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए. नियम सभी के लिए एक समान है. इधर अब सोमवार को कॉलेज खुलेगा. इसके बाद स्थिति का पता चलेगा. सभी शिक्षक और शिक्षक संगठन भी वरीयता के आधार प्राचार्य बनाये जाने के मामले को सही बता रहे हैं. प्रभार नहीं सौंपने के मामले को गलत बता रहे हैं. इधर बताते चलें कि विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को आठ कॉलेजों के प्राचार्यों को वरीयता के आधार पर बदला गया था. इसमें लगभग कॉलेजों के प्राचार्यों ने पद संभाल लिया. पर महिला कॉलेज खगौल में प्रो उदय राज को पद संभालने नहीं दिया गया. इसके बाद मामला फंस गया.
संबंधित खबर
और खबरें