संवाददाता, पटना
राज्यभर में श्रम अधिकारी बाल श्रम उन्मूलन के लिए गांव में चौपाल लगायेंगे. इसमें बाल श्रम कानून की सख्ती के संबंध में लोगों को जानकारी दी जायेगी. विभाग 14 साल से कम उम्र के बच्चों से काम कराने वालों पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. इसके बावजूद ईंट भट्ठा सहित होटल, ढाबा और घरों में बच्चों से काम कराया जा रहा है. इस कारण श्रम संसाधन विभाग ने चौपाल लगाने का निर्णय लिया है.
बाल श्रमिक को रेस्क्यू करके जब घर पहुंचा दिया जाता है, तो उसके बाद भी बच्चे दोबारा से किसी ना किसी तरह से वहीं पहुंच जाते हैं. गया से जयपुर पहुंचा एक बाल श्रमिक को घर पहुंचाया गया, लेकिन दोबारा से बाद में जयपुर पहुंच कर उसी कारखाने में काम करने लगा. इसके बाद विभाग खुद से उसका नामांकन सरकारी स्कूल में कराया और उसके बिहार सरकार की योजना से जोड़ा.
बच्चों से काम कराने वाले दुकानों का होगा बहिष्कार
विभाग चौपाल के माध्यम से लोगों को यह समझायेगी कि ऐसे सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों का बहिष्कार करें, जहां बच्चों से काम कराया जाता है. उन दुकानों से कोई सामान की खरीद नहीं करें.साथ ही, उसके बारे में विभाग के हर जानकारी भेजें, ताकि उनपर कार्रवाई हो सके.स्कूली बच्चों को भी चौपाल से जोड़ा जायेगा और लोगों से अपील भी की जायेगी कि बच्चों से घरों में काम नहीं कराएं.
बिहार के बाहर से 2976 बच्चों को छुड़ाया गया
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक पिछले 11 वर्षों में 2976 बाल श्रमिकों को दूसरे राज्यों से भी रेस्क्यू किया गय है. इस रेस्क्यू में सबसे अधिक बच्चे हैदराबाद, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान एवं एमपी के विभिन्न कारखानों में काम कर रहे थे, जिन्हें छुड़ाने के बाद उनके घरों तक पहुंचाया गया है. वहीं, सैंकड़ों बच्चों को शिक्षा से भी जोड़ा गया है. इसके बाद बच्चे बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर पढ़ाई कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान