पटना सिटी. साइबर बदमाशों ने नौकरी का झांसा देकर ऑनलाइन आठ लाख रुपये की ठगी कर ली है. पीड़िता खाजेकलां थाना के लोहा पुल निवासी गुड़िया कुमारी ने इसकी शिकायत खाजेकलां थाना में दर्ज करायी है. पुलिस को बताया है कि जॉब का झांसा देकर ऑनलाइन कागजात मंगाया और बैंक खाता खुलवाया. माही नामक एक लड़की लगातार संपर्क में थी. बदमाशों ने कई तरह की बातों में उलझा कर खाते से आठ लाख रुपये की निकासी कर ली. मामला उस समय प्रकाश में आया जब बैंक प्रबंधक ने फोन कर बताया कि खाते से आठ लाख रुपये का लेन देन हुआ है. दूसरी ओर अगमकुआं थाना क्षेत्र में भी गया निवासी अलमास साइबर अपराध के शिकार हो गया. पुलिस को बताया है कि वह मां का उपचार कुम्हरार स्थित निजी उपचार केंद्र में करा रहे हैं. पैसे की जरूरत होने पर समीप के एटीएम से रुपये निकालने गये थे. इस दौरा एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. वहां उपलब्ध नंबर पर कॉल करने पर बताया कि समीप के दूसरे एटीएम से गार्ड को बुला लीजिए. बाद में पता चला कि खाते से 25 हजार रुपये की निकासी हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें