पटना के ये पांच छठ घाट हैं खतरनाक, जिला प्रशासन ने व्रतियों से की ये खास अपील

Chhath Puja 2024: पटना जिले में 550 घाटों और 63 तालाबों पर अर्घ्य दिया जाएगा. शहर के अंदर दानापुर से दीदारगंज तक 102 घाटों को छठ पूजा के लिए तैयार कर लिया गया है. 12 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है.

By Abhinandan Pandey | November 6, 2024 1:41 PM
an image

Chhath Puja 2024: बिहार के सभी जिलों में छठ घाटों की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. पटना जिले में 550 घाटों और 63 तालाबों पर अर्घ्य दिया जाएगा. शहर के अंदर दानापुर से दीदारगंज तक 102 घाटों को छठ पूजा के लिए तैयार कर लिया गया है. 12 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. वहां छठव्रतियों को नहीं जाने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि फायर ब्रिगेड की 52 गाड़ियां पटना के घाटों पर तैनात रहेगी. 7 और 8 नवंबर को पटना की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी.

पटना शहर में 12 खतरनाक घाट

एलसीटी घाट, भरहरबा घाट, राजापुर घाट, करनाल गंज घाट, पहलवान घाट, बांस घाट, टीएन बनर्जी घाट, बुद्धा घाट, मिश्री घाट, गुलबी घाट, अदालत घाट, जजेज घाट

अलग-अलग घाटों पर अग्निशमन की 52 गाड़ियां रहेगी तैनात

छठ पूजा के दौरान आग लगने की घटना से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी तैयार रहेगी. बताया दें कि, अग्निशमन विभाग ने पूरे जिले में गाड़ियों के साथ स्टाफ की तैनाती की है. 52 गाड़ियों को अलग-अलग घाटों पर तैनात किया जाएगा. एक गाड़ी पर ड्राइवर के अलावा 3 फायर फाइटर मौजूद रहेंगे. सभी गाड़ियां पूजा के दौरान अलर्ट मोड में रहेंगी. साथ ही वरीय पदाधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर मॉनिटरिंग करेंगे.

Also Read: 45 जगहों पर पार्किंग की सुविधा, 5000 से अधिक जवान रहेंगे तैनात, जानें पटना में छठ की कैसी है तैयारी

अशोक राजपथ पर वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध

पटना में अशोक राजपथ पर छठ व्रतियों की गाड़ियों को छोड़कर बाकी गाड़ियों के लिए एंट्री पॉइंट बंद रहेगा. 7 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 8 नवंबर की सुबह 10 बजे तक गायघाट पुल के नीचे ऑटो और दूसरे कॉमर्शियल गाड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा. ये गाड़ियां अगमकुआं आरओबी के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर, धनकी मोड़ से पुराना बाइपास होते हुए गांधी मैदान सहित अन्य जगहों पर जाएंगे.

गांधी मैदान की ओर से जाने वाली गाड़ियां एग्जीबिशन रोड, राजेंद्रनगर पुल, बहादुरपुर गुमटी, बाइपास, अगमकुआं से बाइपास थाना तक ही जा सकेंगी. इस दौरान सुदर्शन पथ में भी कॉमर्शियल गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगा.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version