Chhath Puja: पटना में छठ महापर्व की तैयारियां शुरू, इन पार्कों और झील में मिलेगी अर्घ्य की सुविधा

Chhath Puja: 5 नवंबर से शुरू हो रहे छठ पूजा को लेकर पटना में तैयारियां शुरू हो गई हैं. शहर के 28 पार्कों और पटना जू के झील में इस बार छठ का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर तैयारी की जा रही है.

By Anand Shekhar | November 1, 2024 4:50 PM
an image

Chhath Puja: लोक आस्था के महापर्व छठ की इस बार 5 नवंबर से शुरुआत होगी. जिसे लेकर पटना शहर के नदी घाटों और पार्कों में तैयारियां शुरू कर दी गई है. पटना पार्क प्रमंडल के तहत इस वर्ष शहर के 28 पार्कों में छठ पूजा का आयोजन होना है. ऐसे में पार्कों की साफ-सफाई की शुरुआत हो चुकी हैं. जिन पार्कों में लाइट्स की दिक्कत है उन्हें भी दुरुस्त किया जा रहा है.

एक पार्क में जुटते हैं करीब 2000 लोग

छठ महापर्व को लेकर पार्कों में साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है. पर्व से पहले ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. एक पार्क में कम से कम 30 श्रद्धालु पूजा करते हैं जबकि इसमें करीब 2000 लोग शामिल होते हैं. ऐसे में पार्क से जुड़े लोगों को अर्ध्य के पहले और दूसरे दिन डबल शिफ्ट में ड्यूटी पर लगाया जाता है.

इन पार्कों में होगी छठ पूजा

शहर के शिवाजी पार्क, वीकर सेक्शन पार्क, जनता फ्लैट पार्क, बी हाउंसिंग पार्क, डिफेंस कॉलोनी पार्क, रेंटल 34 पार्क, मुन्ना पाठक पार्क, जे स्केटर वेस्ट पार्क, जीवक हार्ट पार्क, 100 एमआइजी पार्क, कुणाल पार्क, के सेक्टर वेस्ट पार्क, राम सुंदर दास पार्क, जी 22 पार्क, ग्रीन पार्क, सेक्टर 8 पार्क, पुनाईचक पार्क, भंवर पोखर पार्क, मैकडोवेल गोलंबर पार्क 1, कृष्णा नगर पार्क चितकोहरा, बैंक ऑफ इंडिया पार्क, सीआरडी कॉलोनी पार्क, पुलिस कॉलोनी सी 2 पार्क, पुलिस कॉलोनी डी पार्क, एजी कॉलोनी पार्क और पेंशनर भवन पार्क में छठ पूजा के आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Chhath Puja Traditional Dress: लड़कियां पहन सकती है ये 5 डीजाईनर सूट, जानिए

जू के झील में भी होगी छठ पूजा

पटना जू में मौजूद झील में भी छठ पूजा का आयोजन किया जाता है. झील की सफाई से लेकर घाट तैयार करने की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है. ऐसे में छठ पूजा के शुरू होने से पहले इसका कार्य शुरू किया जायेगा.

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version