Chhath Puja नगर विकास एवं आवास विभाग ने सभी शहरी निकायों को नहाय-खाय से पहले सभी छठ घाटों पर बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. साथ ही खतरनाक घाटों की पहचान कर उनको लाल रंग के कपड़े से घेरने का निर्देश भी दिया है ताकि छठ व्रती एवं श्रद्धालु इससे अवगत रहें.
ये भी पढ़ें… छठ की छटा का आंनद देश-विदेश के पर्यटक भी अब ले सकेंगे, पर्यटन विभाग ने की ये तैयारी
छठ पूजा से जुड़े कार्यों को लेकर पटना नगर निगम को 15 करोड़, जबकि शेष अन्य नगर निकायों को 10 करोड़ रुपये का आवंटन उपलब्ध करा दिया गया है. इसके तहत प्रत्येक नगर परिषद को चार-चार लाख रुपये, जबकि नगर पंचायत को तीन-तीन लाख रुपये मिले हैं. इस राशि से सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, शौचालय, चेंजिंग रूम, स्ट्रीट लाइट, वॉच टॉवर समेत अन्य आवश्यक कार्य किये जायेंगे.
पूजा समितियों के साथ समन्वय कर काम का निर्देश
विभाग ने नगर आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा है कि वे स्थानीय पूजा समितियों से निरंतर संपर्क एवं संवाद बनाए रखें. उनका फीडबैक लेकर सुविधाओं में आवश्यक सुधार के प्रयास किया जाये. सूबे में विभिन्न नदियों के किनारे करीब छह हजार से अधिक छठ घाटों का निर्माण कराया गया है. छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर राजधानी पटना के शहरी इलाके में गंगा नदी के किनारे 109 घाट और शहर के अंदर 60 अस्थाई तालाबों का निर्माण किया जा रहा है.
जल स्तर में कमी होने के कारण इस बार लंबे घाट बने हैं, जहां डेडिकेटेड टीम द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. घाटों पर पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की गयी गयी है. घाटों के पास एवं संपर्क पथ में समुचित संख्या में वॉच टावर की स्थापना की जायेगी. ध्वनि-विस्तारक यंत्र एवं स्थायी-अस्थायी सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान