Home बिहार पटना मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना : 45467 को मिला रोजगार

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना : 45467 को मिला रोजगार

0
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना : 45467 को मिला रोजगार

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत 3357 लाभुकों का हुआ चयन, 191 ने शुरू की अपनी बस सेवा पटना. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना और मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना से ग्रामीण व प्रखंड स्तर के परिवहन ढांचे में बदलाव हो रहा है. परिवहन विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं द्वारा परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ हुआ है एवं बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर हुए हैं. वहीं, अब तक 45467 लोगों को रोजगार का अवसर मिला है. परिवहन विभाग के मुताबिक योजना के तहत 45467 लोगों को चार सीटर से लेकर 10 सीटर तक के सवारी वाहन खरीद करने पर अनुदान देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा गया है. बस खरीद के लिए 3357 लोगों का किया गया चयन : अब तक 3357 लाभुकों का चयन बस क्रय के लिए किया गया. इनमें से 191 लोगों ने बसों की खरीद की है, जबकि 162 लाभुकों को बस क्रय के बाद आठ करोड़ का अनुदान दिया जा चुका है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस पहल है. ग्रामीण क्षेत्रों में जब परिवहन सुविधा सुलभ होती है, तो शिक्षा, स्वास्थ्य व व्यापार के द्वार खुलते हैं. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना और प्रखंड परिवहन योजना ने एक साथ बेरोजगारी और आवागमन की समस्याओं को हल किया है. शीला कुमारी, मंत्री, परिवहन विभाग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version