प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जायेंगे मुंगेर, मॉडल अस्पताल समेत देंगे कई सौगात

Pragati Yatra: सीएम के कार्यक्रम को लेकर एक ओर जहां कार्यक्रम स्थलों को पूरी तरह से सजाया-संवारा गया है. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

By Ashish Jha | February 5, 2025 5:41 AM
an image

Pragati Yatra: मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा पर बुधवार को मुंगेर आयेंगे और जिले के आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान जहां वे 440 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. जिसको लेकर यहां पर स्टैंड बना कर 162 योजनाओं से संबंधित शिलापट्ट लगाये गये हैं. जबकि यहां पर जीविका दीदियों सहित कुल 16 विभागों द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे. जिसका सीएम विजिट करेंगे और यहीं पर जीविका दीदियों से बातचीत करेंगे.

जनता को मिलेगा 100 बेड वाला मॉडल सदर अस्पताल

100 बेड वाला मॉडल सदर अस्पताल भवन बन कर तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री द्वारा इस अस्पताल भवन का उद्घाटन कर जनता को सौंपा जायेगा. उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार बनाने में पूरा स्वास्थ्य महकमा लगा हुआ है. एक और जहां अस्पताल भवन को आकर्षक अंदाज में सजाया गया है. वहीं मुख्य द्वार के आगे लाखों की लागत से कोलकाता से मखमली घास मंगवा कर उद्घाटन स्थल के आस-पास प्लांट किया गया. जबकि कोलकाता से ही पेड़ मंगवा कर लगाया गया है. वहीं सीएम के आगमन को लेकर नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चडौन को सजाया-संवारा गया है.

जनता को समर्पित करेंगे राजा-रानी तालाब

किला परिसर स्थित राजा-रानी तालाब को उद्घाटन के लिए नगर निगम प्रशासन ने पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उद्घाटन के बाद यह तालाब जनता को समर्पित कर दिया जायेगा. विदित हो कि 6 करोड़ 67 लाख रूपये की लागत से नगर एवं आवास विकास की ओर सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया है. बुडको इसकी कार्य एजेंसी थी. जिसे हाल ही में बुडको ने नगर निगम मुंगेर को हैंडओवर किया. निगम प्रशासन की ओर से उद्घाटन को लेकर जहां तालाब को पानी से भरा गया है. वहीं तालाब के किनारे पानी में खड़ी रंगीन वोट काफी आकर्षक लग रहा है. वहीं रंग-बिरंगी लाइटों से तालाब परिसर को रौशन किया गया है. सतरंगी लाइट, बेहतरीन घास और फूल-पत्तियों और सजावटी पेड़ों से इस परिसर को हरित किया गया है. वहां लगा फव्वारा और थ्रीडी पेंटिंग लोगों का मन मोह रहा है.

खेल मैदान व पंचायत सरकार भवन का करेंगे उद्घाटन

नौवागढ़ी में खेल मैदान का निर्माण पूरा हो गया है. जहां स्कूली बच्चों व ग्रामीण युवा खिलाड़ियों के लिए बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, लॉन्ग जंप, हाई जंप, रनिंग ट्रैक और जंपिंग रैंप जैसी खेल सुविधा मिलेगा. ग्रामीण कार्य विभाग की ओर मनरेगा से लगभग 10 लाख की लागत से मैदान का निर्माण कराया गया है, जो बनकर तैयार हो चुका है. जिसका उद्घाटन सीएम द्वारा किया जायेगा. इधर नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत में 1.22 करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया है, जिसका सीएम उद्घाटन करेंगे. जिसे लेकर पंचायत सरकार भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

पर्यटन स्थल ऋषिकुंड का सीएम करेंगे निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तारापुर में कार्यक्रम समाप्त कर हेलीकॉप्टर से सीधे प्रसिद्ध तीर्थस्थल ऋषिकुंड पहुंचेंगे. जिसे लेकर ऋषिकुंड को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सीएम वहां पर जहां ऋषिकुंड का निरीक्षण करेंगे, वहीं जिला प्रशासन की ओर से ऋषिकुंड के विकास को लेकर तैयार किया गया डीपीआर का प्रेजेनटेशन किया जायेगा. विदित हो कि जिला प्रशासन ने ऋषिकुंड के विकास को लेकर 12 करोड़ 50 लाख की लागत से डीपीआर तैयार किया है. प्रेजेनटेशन के बाद हो सकता है कि सीएम ऋषिकुंड विकास की आधारशीला भी रखेंगे.

Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version