मुख्य सचिव ने सभी डीएम को सौंपे टास्क, पंद्रह दिनों में सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का निबटाये मामला
मुख्य सचिव ने सभी डीएम को सौंपे टास्क, पंद्रह दिनों में सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का निबटाये मामला
By Mithilesh kumar | April 15, 2025 7:23 PM
संवाददाता,पटनाराज्य के किसानों को हर खेत को पानी योजना के तहत बिजली कनेक्शन मुफ्त मुहैया करायी जा रही है. इस योजना के तहत किसान अब भी लाभ ले सकते हैं. इसके तहत संबंधित पोर्टल पर आवेदन करने की सुविधा अब भी जारी रहेगी. आवेदन करने वाले किसानों को इस वर्ष सितंबर तक बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा. यह आदेश मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में दी. वे दर्जनभर से अधिक विभागों की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा विभागीय सचिव और सभी जिलों के डीएम के साथ कर रहे थे. इस मौके पर सभी डीएम ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हुए थे. मुख्य सचिव ने योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया और लंबित योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का आदेश दिया.
समग्र शिविर का सही तरीके से करतेक रहे मानीटरिंग
हर खेत को पानी का प्रचार-प्रसार हो, आवेदन की बढ़ी तारीख
रूफ टाप के लिए 74 हजार से अधिक आवेदन
ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान यह बात सामने कि रूफ टॉप स्कीम के तहत छत पर सौर्य ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए 74 हजार 28 आवेदन प्राप्त हुए हैं.इसमें अब तक 4957 को इसका लाभ दे दिया गया है. मुख्य सचिव ने सभी डीएम को इसे मिशन मोड में पूरा करने का निर्देश दिया. पीएम सूर्य घर योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए नगर निगम और स्वयं सहायता समूह को जोड़कर काम करने के लिए कहा.
90 फीसदी सरकारी भवनों में स्मार्ट मीटर लगे
15 दिन में पंचायत सरकार भवन की समस्या दूर करने को कहा
पंचायत सरकार भवन के निर्माण में आ रही जमीन समेत अन्य समस्याओं को दूर करने का निर्देश मुख्य सचिव ने सभी डीएम को दिया. कहा कि कोई कानूनी विवाद में फंसने वाला काम नहीं करना है. 213 पंचायत सरकार भवन ऐसी हैं, जिनके निर्माण में जमीन समेत अन्य समस्याएं आ रही हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि अगर किसी स्थान पर इस ऊंचाई वाले स्थान पर बनाने की आवश्यकता है, तो इसका डिजाइन जूनियर इंजीनियर फिर से तैयार कर लें.
हर घर नल का जल में लंबित योजनाओं को जल्द पूरी करें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.