‘प्रयागराज महाकुंभ यात्रा का प्रोग्राम अभी टाल दें…’ बिहार सरकार कर रही अपील, जानिए क्या है वजह

बिहार सरकार की ओर से अपील की जा रही है कि वो महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने का कार्यक्रम अभी टाल दें. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद यह अपील की गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 17, 2025 5:16 PM
feature

प्रयागराज महाकुंभ अब लगभग समापन की ओर ही है लेकिन सभी अमृत स्नान संपन्न हो जाने के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ बरकरार है. बिहार से रोजाना बड़ी तादाद में भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है. बिहार की तमाम ट्रेनें पैक हैं और इन दिनों प्रमुख रेलवे स्टेशनों का नजारा छठ और होली त्योहार के समय जैसा ही है. इस बीच जब नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची और करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गयी तो बिहार के रेलवे स्टेशनों को भी हाई अलर्ट मोड पर रखा गया. वहीं यात्रियों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए एहतियातन बिहार सरकार ने लोगों से अपील की है कि अभी वो महाकुंभ जाने का प्रोगाम फिलहाल टाल दें.

बिहार के रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही भीड़

प्रयागराज जाने वालों का हुजूम थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को भी भागलपुर, पटना समेत अन्य प्रमुख छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ती रही. सोमवार को सुबह करीब सात बजे सूरत एक्सप्रेस जब भागलपुर से रवाना हुई तो यात्रियों की कतार लंबी दूरी तक दिखी. विक्रमशिला एक्सप्रेस को रविवार को रद्द करना पड़ गया. पटना जंक्शन पर भी ऐसी ही मारामारी है. वहीं नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद अब बिहार भी अलर्ट मोड पर है.

ALSO READ: बिहार के रेलवे स्टेशनों पर अब होगी गिरफ्तारी, DGP ने दिल्ली भगदड़ के बाद किया अलर्ट, निर्देश जारी…

बिहार के लोगों से सरकार की अपील

बिहार सरकार ने भी लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल महाकुंभ यात्रा का कार्यक्रम नहीं बनाएं. अपनी यात्रा को वो कुछ दिनों तक टाल दें. बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की ओर से अपील हुई है कि जब स्टेशनों पर भीड़ कम हो जाए तब लोग महाकुंभ जाने का प्रोग्राम बनाएं. दरअसल, दिल्ली में भगदड़ की घटना के बाद बिहार के रेलवे स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.

प्रयागराज जाने के लिए स्टेशनों पर उमड़ रही भीड़

इधर, महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वालों की होड़ बरकरार है. रोजाना रेलवे स्टेशनों पर इस तरह यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है कि उसे संभालने में रेलवे प्रशासन के भी पसीने छूट रहे हैं. लोग अपना रिजर्वेशन टिकट लेकर भी बोगियों में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सैलाब पिछले कुछ दिनों से दिख रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version