पटना में बच्चा चोरी के मामले लगातार सामने आए हैं. एक गिरोह को पुलिस ने हाल में पकड़ा था जिसने अस्पताल से एक मासूम की चोरी करके उसे बेचा था. अब दूसरी घटना भी चर्चे में है. घर से 11 माह के बच्चे को चोरी कर भाग रहे एक युवक को नागरिकों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई करके उसे पुलिस को सौंप दिया. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र में कुम्हरार मुहल्ले की है.
आधी रात को मासूम को उठा ले गया चोर
अगमकुआं थाना की पुलिस ने युवक के पास से शुक्रवार की सुबह बच्चा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में पकड़े गये युवक की निशानदेही पर दो महिला को भी हिरासत में लिया और दोनों से पूछताछ कर रही है. गुरुवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे बच्चे की चोरी की गयी. कुम्हरार स्थित रविकांत व पत्नी माधुरी देवी के 11 माह के बच्चे को उठाकर बच्चा चोर उनके घर से निकल गया. घर से बच्चे के गायब होने की जानकारी परिजनों को मिली, तब घर से लेकर मुहल्ला तक में अफरा-तफरी मच गयी.
ALSO READ: बिहार के रास्ते भारत में घुसपैठ की तैयारी कर रहा आतंकियों का ग्रुप! हाई अलर्ट पर नेपाल बॉर्डर
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बच्चा चोरी की घटना के बाद परेशान परिजनों के द्वारा आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गयी. एक कैमरे में बच्चा चोर कैद हो चुका था. फुटेज में दिखा कि एक युवक बच्चा चोरी करके उसका चेहरा अपने हाथ से ढककर गलियों के रास्ते जा रहा है. इसके बाद परिवार के लोग बच्चे की खोजबीन में जुट गये.
पुलिस को देखकर कब्रिस्तान में बच्चा छोड़कर भागा
घर से बच्चे को लेकर निकले युवक ने जब रास्ते में पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखा तो देर रात ही घबराकर उसने बच्चे को बीच रास्ते में स्थित कब्रिस्तान के पास छोड़ दिया और फरार हो गया. बच्चा वहीं पर रातभर रोता रहा. इसी बीच शुक्रवार की सुबह नागरिकों की नजर बच्चे पर पड़ी. बच्चे के चाचा शशिकांत ने बताया कि निर्माणाधीन मकान के रास्ते घुसकर बच्चे की चोरी की गयी है. इसी बीच परिवार के लोग भी खोजबीन करते हुए पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.
बच्चा चोर धराया, उगल दिया सारा सच
खोजबीन के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भूतनाथ रोड से मुसहरी निवासी शन्निचर मांझी को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शनिचर मांझी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि लिट्टी बेचने वाली महिला ने एक बच्चा चोरी करने के लिए एक हजार रुपये दिया था.
दो महिलाएं हिरासत में ली गयी
पुलिस पकड़े गये आरोपी के बयान पर दो महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पकड़े गये युवक और दोनों महिला से पूछताछ की जा रही है. अगमकुआं थानाध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान