Patna IGIMS में अगले महीने शुरू हो जाएगा बच्चों का कैंसर वार्ड, 1050 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार

Patna IGIMS: पीएमसीएच की तरह आईजीआईएमएस में भी 76.47 करोड़ रुपये की लागत से मल्टी लेबल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा 96.36 करोड़ रुपये की लागत से लेक्चर थिएटर, 18.45 करोड़ रुपये की लागत से एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल के साथ-साथ 91.70 करोड़ रुपये खर्च करके आईजीआईएमएस परिसर में आठ मंजिला डेंटल अस्पताल भवन का भी निर्माण किया जाएगा.

By Paritosh Shahi | May 23, 2025 4:09 PM
an image

Patna IGIMS: बिहार की राजधानी पटना का इंदिरा गांधी आयुर्वेद संस्थान (IGIMS) न सिर्फ राज्य में बल्कि पूर्वोत्तर भारत के बड़े अस्पतालों में शुमार है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परिकल्पनाओं पर आधारित कुल 1050 करोड़ रुपये की लागत से आईजीआईएमएस के कायाकल्प की योजना अब अपने अंतिम चरण में है. अगले महीने जून में आईजीआईएमएस में बच्चों का कैंसर वार्ड, दो अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, 20 बेड वाले क्रिएटिव केयर मेडिसीन इकाई, अत्याधुनिक फिजिओथेरेपी मशीन और दो दर्जन डायलिसिस मशीनों का लोकार्पण किया जाएगा.

क्या बोले मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शुक्रवार को आईजीआईएमएस परिसर में चहारदीवारी, कंक्रीट सड़क, नाला और केबल ट्रेंच निर्माण कार्य का शिलान्यास कर रहे थे। इस परियोजना पर कुल 16 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता दीघा विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया ने की. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने आईजीआईएमएस को पूर्वों भारत के सुपर स्पैशलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए कुल 1050 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 27 जिलों में ऑरेंज और 11 जिलों में येलो अलर्ट, IMD ने जारी की भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

जल्द ही 1700 और नए बेड की व्यवस्था की जा रही

इनमें 750 करोड़ रुपये की योजना बनकर तैयार हो चुकी है और अगले महीने उसका लोकार्पण कर दिया जाएगा, जबकि 300 करोड़ की योजनाओं को सरकार की स्वीकृति मिल चुकी है और उसे अगले कुछ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. आईजीआईएमएस में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सीटों की संख्या बढ़कर अब 150 हो चुकी है. यहां फिलहाल कुल 1700 बेड उपलब्ध हैं. जबकि जल्द ही 1700 और नए बेड की व्यवस्था की जा रही है.

ऐसे में यहां मरीजों के लिए बेड की कुल संख्या 3400 हो जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने आईजीआईएमएस के लिए 300 करोड़ रुपये की कई अन्य नई योजनाओं को भी अपनी स्वीकृत दे दी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version