Bihar News: बिहार में यहां बच्चों की हो रही रहस्यमयी मौत, अबतक चार मासूमों की जा चुकी है जान…

Bihar News: बिहार के एक गांव में रहस्यमी बीमारी से बच्चों की मौत हो रही है. अबतक चार बच्चों की यहां मौत हो चुकी है जिनमें एक ही परिवार के तीन बच्चे शामिल हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 4, 2024 12:48 PM
an image

Bihar News: बिहार के किशनगंज जिले में एक रहस्यमी बीमारी के कारण कोहराम मचा हुआ है. जिले के दिघलबैंक प्रखंड के जागीर पदमपुर पंचायत अंतर्गत कटहलबाड़ी में इस रहस्यमयी बीमारी से लोगों में खौफ है. यहां एक ही परिवार के तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था. अब एक और इलाजरत बच्चे की मौत से स्वास्थ्य विभाग तक की चिंता और बढ़ी हुई है. शनिवार की देर रात को पीएमसीएच में इलाजरत बच्चे ने दम तोड़ दिया.

अबतक चार बच्चों की हो चुकी है मौत

पिछले दिनों कटहलबाड़ी में एक ही परिवार के तीन बच्चों की अचानक मौत हो गयी. मौत की वजह समझने में ग्रामीण ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग तक फिलहाल फेल है. गांव में इस बीमारी से चौथे बच्चे की मौत शनिवार को हो गयी. जिसे पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन जब उसकी स्थिति सही नहीं हुई तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पटना भेज दिया था. पटना के पीएमसीएच में इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी. रविवार को बच्चे का शव लेकर उसके परिजन अपने घर लौट आए.

ALSO READ: Bihar: बिहटा में तेंदुआ का खौफ, स्कूल भी हुए बंद, एयरपोर्ट परिसर में इस शर्त पर मनेगी छठ…

स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह पता करने में जुटा

कटहलबाड़ी गांव में चार बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत है. इधर, स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की टीम गांव का दौरा भी करने पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. लोगों से उन्होंने अपील की है कि वो किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. इधर, इस रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति और प्रशासन की ओर हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. मृतक बच्चों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं.

जांच सैंपल आने के बाद बीमारी का चलेगा पता

स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि जब सैंपल की विस्तृत जांच होगी तब इन मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा. मौत की वजह अभी तक क्लियर नहीं हो सकी है लेकिन जांच संक्रामक रोग या अन्य संभावित कारणों पर चल रही है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में ही मौजूद है और बच्चों के सेहत पर निगरानी ग्रामीण भी कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version