Bihar News: बिहार में बदला मिड-डे मील का मेन्यू, इस वजह से अब बच्चों को नहीं मिलेंगे अंडे

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य में बढ़ते बर्ड फ्लू के मामले को देखते हुए स्कूली बच्चों के मिड डे मील में बड़ा बदलाव किया गया है. बच्चों को अब शुक्रवार को मध्यान भोजन में अगले आदेश तक अंडा नहीं दिया जाएगा.

By Anand Shekhar | March 11, 2025 5:04 PM
an image

Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों को अब हर शुक्रवार को मिड-डे मील में मिलने वाले अंडे नहीं मिलेंगे. राज्य में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. इस संबंध में मिड-डे मील की निदेशक साहिला की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है. जिसमें निर्देश दिया गया है कि मिड-डे मील के शुक्रवार के मेन्यू से अंडे को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए. इसकी जगह बच्चों को केला या सेब जैसे मौसमी फल दिए जाएं.

क्यों दिया गया आदेश?

जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को मध्याह्न भोजन के तहत शुक्रवार के तय मेन्यू के अतिरिक्त उबला अंडा तथा शाकाहारी बच्चों को मौसमी फल जैसे सेब या केला दिया जा रहा है. फिलहाल केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार समेत सभी राज्यों को अलर्ट किया है. इस संबंध में आम लोगों को अंडा/चिकन, मांस आदि के सेवन से बचने और एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंडा नहीं देने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: बिहार को जल्द मिलने वाला है एशिया का सबसे चौड़ा 6 लेन पुल, इस दिन से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

क्या होगा नया मेन्यू

अब शुक्रवार को बच्चों को मिड डे मील के साथ उबला अंडा नहीं, बल्कि मौसमी फल जैसे सेब या केला (100 ग्राम के बराबर) दिया जाएगा. यह बदलाव तब तक लागू रहेगा, जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती. स्थिति सामान्य होने पर अंडा देने के संबंध में नए निर्देश जारी किए जाएंगे. मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने साफ किया है कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इस बदलाव को लागू करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2025: मुकेश सहनी की पार्टी 60 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, डिप्टी सीएम के पद पर फिर ठोका दावा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version