गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में टीएलएम से बच्चों को मिलेगी सहायता : प्राथमिक शिक्षा निदेशक

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) परिसर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय टीचिंग लर्निंग मेटेरियल (टीएलएम) मेला 2.0 का शुभारंभ हुआ

By AMBER MD | April 8, 2025 9:27 PM
feature

-एससीइआरटी में दो दिवसीय टीएलएम मेले का हुआ आगाज

संवाददाता, पटना

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) परिसर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय टीचिंग लर्निंग मेटेरियल (टीएलएम) मेला 2.0 का शुभारंभ हुआ. यह मेला नौ अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा. इस मेले में राज्य के 38 जिलों से कुल 315 प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा खुद से तैयार किये गये टीएलएम को लेकर मेले में शामिल हुए हैं. इसमें हिंदी के 62, अंग्रेजी के 61, उर्दू के 38, पर्यावरण अध्ययन के 74 और गणित के 80 प्रतिभागी अपने टीएलएम के साथ शामिल हुए हैं. मेले में टीएलएम की समीक्षा के लिए निर्णायक मंडल में 33 विषय विशेषज्ञों को शामिल किया गया है. मेले का उद्घाटन मंगलवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक सहिला ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टीएलएम बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में काफी सहायता पहुंचायेगा. इससे बच्चों में विषयवस्तु के प्रति अवधारणात्मक समझ विकसित होगी. उन्होंने टीएलएम मेला में आये प्रतिभागियों के स्टॉल पर बारी-बारी से टीएलएम को देखा और यह समझने का प्रयास किया कि किस तरह यह बच्चों की पढ़ाई में सहायक साबित होगा. वहीं एससीइआरटी के निदेशक सज्जन आर ने भी शिक्षकों द्वारा लगायी गयी टीएलएम प्रदर्शनी की सराहना की और कहा कि टीएलएम की उपयोगिता बच्चों में समझ विकसित करने में सहायक सिद्ध होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग प्रभारी विभा रानी ने किया. मौके पर संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुषमा कमारी, संयुक्त निदेशक (डायट) रश्मि प्रभा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुनीता सिंह सहित व्याख्याता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version