केंद्रीयकृत रसोईघर से 38 हजार बच्चों को मिलेगा मिड डे मील

जिले के नौबतपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर टांड़ में बच्चों को परोसे जाने वाली मध्याह्न भोजन का केंद्रीयकृत रसोईघर बनेगा.

By AMBER MD | July 18, 2025 8:14 PM
an image

-शिक्षा विभाग और अक्षय पात्र फाउंडेशन के बीच एमओयू पर बनी सहमति

संवाददाता, पटना

जिले के नौबतपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर टांड़ में बच्चों को परोसे जाने वाली मध्याह्न भोजन का केंद्रीयकृत रसोईघर बनेगा. इसके तहत शिक्षा विभाग और अक्षय पात्र फाउंडेशन के बीच शुक्रवार को एमओयू पर सहमति बनी है. केंद्रीयकृत रसोई घर बनने से नौबतपुर के गोपालपुर टांड़ के आसपास के विद्यालयों के कक्षा एक से आठवीं तक के 38 हजार विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन की आपूर्ति की जायेगी. एमओयू के वक्त शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा के सचिव अजय यादव, हायर एवं मिडिल शिक्षा के सचिव दिनेश कुमार, शिक्षा विभाग के परामर्शी बैद्यनाथ प्रसाद, निदेशक मध्याह्न भोजन योजना विनायक मिश्रा एवं अक्षय पात्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत कुमार व प्रकाश सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version