Chirag Paswan: कयासों के बीच चिराग ने CM नीतीश पर दिया बड़ा बयान, बोले- मुंगेरी लाल के सपने…
Chirag Paswan: चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार में विपक्ष के पास अफवाह फैलाने के अलावे को काम नहीं कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि हम एकजुट हैं और साथ में लड़कर चुनाव जीतेंगे.
By Paritosh Shahi | January 9, 2025 5:51 PM
Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को दावा किया कि बिहार में आगामी चुनाव एनडीए के सभी साथी दल एक साथ मिलकर मजबूती से लड़ेंगे और 225 सीटें जीतकर सरकार भी बनाएंगे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, “जो लोग भी यह प्रयास कर रहे हैं और जो लोग यह मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं कि एनडीए में किसी प्रकार की टूट हो या एनडीए का कोई घटक टूटकर विपक्षी दलों के गठबंधन की तरफ जाए, तो साफ है कि यह नहीं होने वाला है.”
Patna, Bihar: On RJD chief Lalu Prasad Yadav, Union Minister Chirag Paswan says, "Those who dream of any split in the NDA or any allied party leaving the NDA to join the opposition alliance, that is not going to happen" pic.twitter.com/kORHR41LEe
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “एक बात तय है कि आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव एनडीए के सभी पांचों घटक दल एक साथ पूरी मजबूती के साथ न सिर्फ लड़ेंगे, बल्कि, एनडीए की मजबूत सरकार विधानसभा चुनाव के बाद बनेगी. हम 225 से ज्यादा सीटें जीतकर बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं और नीतीश कुमार फिर सीएम बनेंगे.”
Patna, Bihar: On the BPSC student protests, Union Minister Chirag Paswan says, "I am not in favor of the lathi charge. The students' concerns should be heard seriously, and their legitimate demands should be fulfilled" pic.twitter.com/hd0TdnGERQ
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर क्या बोले
चिराग पासवान ने कहा, “मैं लाठीचार्ज का कतई पक्षधर नहीं हूं. छात्रों की बातों को गंभीरता से सुना जाना चाहिए. उनकी हर उचित मांग को पूरा किया जाना चाहिए. उन पर लाठी चलाना कहीं से उचित नहीं है. छात्रों से बातचीत का दरवाजा हमेशा खुला रहना चाहिए, इसका मैं पक्षधर हूं.” बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे थे, जिस पर पुलिस ने पहले पानी की बौछार की थी और उसके बाद लाठीचार्ज किया गया था. इसमें कई अभ्यर्थी घायल हुए थे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.