Chirag Paswan के जीजा अरुण भारती ने बिहारियों से की खास अपील, बोले- राज्य के विकास के लिए वापस लौट आएं
Chirag Paswan: चिराग पासवान के जीजा और जमुई से सांसद अरुण भारती बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अन्य राज्यों में रह रहे बिहारियों से खास अपील की है.
By Paritosh Shahi | December 6, 2024 12:53 PM
Chirag Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी जिला स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए बैठकों का आयोजन कर रही है. लोजपा से सांसद भी इन कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से सांसद अरुण भारती मुंगेर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की तारीफ भी की.
जो बाहर गए हैं वो बिहार जरूर लौटें
अरुण भारती ने कहा कि हम लोग बिहार से दूर जाकर पढ़े और अब अपने क्षेत्र और राज्य के लिए कुछ करना चाहते हैं. आने वाले समय में हम चाहेंगे जो भी बिहारी छात्र बाहर पढ़ने गए थे, वहां नौकरी या फिर व्यापार कर रहे हैं, वह बिहार जरूर लौटें. यहां आकर वह यह जरूर सोचें कि हम अपने क्षेत्र में विकास के लिए कौन-कौन से कार्य कर सकते हैं. जहां तक संभव हो उसे धरातल पर उतार सकें.
प्रशांत किशोर पर क्या बोले अरुण
लोजपा सांसद ने कहा, “प्रशांत किशोर बिहार के रहने वाले हैं. वह अब अपना पूरा समय बिहार की प्रगति के लिए दे रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा था कि उनका पूरा फोकस अब बिहार पर है. वह बिहार को अन्य राज्यों की तरह प्रगति करते हुए देखना चाहते हैं.” वहीं, प्रशांत किशोर बिहार की एनडीए सरकार के साथ ही साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भी जमकर बरस रहे हैं. प्रशांत कई बार कई मंचों से कह चुके हैं कि 9वीं फेल नेता कभी बिहार की प्रगति नहीं कर सकता है. बिहार सरकार को टारगेट करते हुए उन्होंने कहा था कि यहां पर रोजगार नहीं है. जिसकी वजह से बिहारियों को बिहार छोड़कर दूसरे राज्य में नौकरी करने के लिए पलायन करना पड़ता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.