कब होगा ऐलान
चिराग की पार्टी के सभी बड़े नेता लोकसभा शीतकालीन सत्र को लेकर दिल्ली में हैं. सत्र खत्म होने के तुरंत बाद पार्टी के शीर्ष नेताओं की एक बैठक होगी जिसमें प्रभारी और सह प्रभारी के नाम तय किये जायेंगे. इसमें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भी रणनीति तैयार की जाएगी. दरअसल, लोजपा (रा) ने अपने जिला प्रभारियों और जिला सह प्रभारियों को मिलाकर 76 पदाधिकारियों की छुट्टी कर दी है.
मालूम हो कि चिराग पासवान के आदेश पर तीन साल पहले भी प्रदेश कमेटी को भंग कर दिया गया था. उस समय प्रदेश इकाई के सभी प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी टीम को भंग कर दिया गया था. कुछ महीने बाद नए सिरे से टीम का गठन किया गया था.
पिछले चुनाव में कैसा था प्रदर्शन
चिराग पासवान की पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 137 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने खूब मेहनत किया लेकिन पार्टी के सिर्फ एक विधायक जीत सके. 9 सीटों पर लोजपा (आर) दूसरे नंबर पर रही. लोजपा उम्मीदवार की वजह से लालू यादव की पार्टी को काफी फायदा हुआ था. वर्तमान में चिराग की पार्टी बिहार में काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है. इनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में 5 सीटों पर चुनाव लड़ा और 100% स्ट्राइक रेट के साथ सभी उम्मीदवार जीत गए. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी और जदयू नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन से वो बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए कितनी सीट मांगेंगे.
इसे भी पढ़ें: ‘यह कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं है’, चिराग पासवान ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप