Chirag Paswan: बिहार मेरी पहली प्राथमिकता, सांसद चिराग पासवान जतायी विधायक बनने की इच्छा
Chirag Paswan: चिराग पासवान हाजीपुर से लोकसभा सांसद हैं. पार्टी ने कई सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी पहले ही शुरू कर दी है. अगर चिराग पासवान चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें समस्तीपुर, मोहनिया, कल्याणपुर जैसी किसी एससी रिजर्व सीट से मैदान में उतारा जा सकता है.
By Ashish Jha | April 25, 2025 1:06 PM
Chirag Paswan: पटना. लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (एलजेपी-आर) के मुखिया एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जल्द ही केंद्र की राजनीति से बिहार आ सकते हैं. चिराग पासवान संसद की सदस्यता छोड़ सकते हैं. इन संभावनाओं को हवा देते हुए चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. लोजपा (रामविलास) के प्रमुख ने कहा कि बिहार उनकी प्राथमिकता है. इससे पहले उनके जीजा एवं जमुई से सांसद अरुण भारती ने कहा था कि चिराग पासवान को बिहार में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलती है, तो वह इसी साल विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
विधानसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैं विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहता हूं. शुरू से इस बात को कहता आ रहा हूं. मेरी प्राथमिकता हमेशा बिहार रहा है. मैं बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ राजनीति में आगे बढ़ रहा हूं. मेरे लिए राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी ही हैं. मैं केंद्र की राजनीति से ज्यादा खुद को बिहार की राजनीति में सहज महसूस करता हूं.”
पहले भी जता चुके हैं इच्छा
इससे पहले भी चिराग पासवान ने केंद्र की राजनीति छोड़ बिहार आने की इच्छा जताई थी. हालांकि, उस समय उन्होंने 2030 का विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी. मगर अब चिराग खुद इस साल के अंत में होनेवाले विधानसभा चुनाव में ही बिहार आने के संकेत दे रहे हैं. इससे सियासी पारा गर्माया हुआ है.
अरुण भारती ने भी दिया था बयान
दो दिन पहले लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने कहा था कि पार्टी के समर्थक चाहते हैं कि चिराग पासवान आगामी बिहार चुनाव लड़ें. इस पर पार्टी के अंदर चर्चा चल रही है. अगर चिराग को बिहार में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलती है, तो उनके विधानसभा चुनाव लड़ने पर पार्टी फैसला लेगी. भारती ने यह नहीं बताया कि वह बड़ी जिम्मेदारी क्या होगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.