मांसाहार विवाद को चिराग पासवान ने बताया फालतू, सड़क पर नमाज के मुद्दे पर कही ये बात

Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि धर्म या धार्मिक मामलों पर राजनीतिक दलों को कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

By Ashish Jha | March 31, 2025 10:23 AM
an image


Chirag Paswan: पटना. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एनडीए नेताओं द्वारा दिए गए बयानों और फैसलों के खिलाफ उंगली उठाई है. बीजेपी के नेता छत और सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक और नवरात्रि में मांस की दुकानें बंद करने के पक्ष में हैं. वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान ने अपने ही नेताओं को कठघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि कौन कहां नमाज पढ़ेगा, नवरात्रि में दुकानें खुली रहेंगी या बंद रहेंगी, ये सब बेकार की बातें हैं. इस पर चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है.

इसपर चर्चा की गुंजाइश नहीं

लोजपा नेता ने आगे कहा कि कोई जरूरत नहीं दशकों से सब होता आ रहा है. भारत का पुराना इतिहास रहा है जहां हर धर्म से आने वाले लोगों ने भाईचारे के तहत अपने-अपने धर्म का विस्तार करते हुए बहुत ही सहज तरीके से जीवन यापन किया है. ऐसे में कौन कहां नमाज पढ़ेगा और नवरात्रों में मांस की दुकानें बंद रहेगी या खुली, ये सब फालतू की बातें हैं. इसपर कोई चर्चा की गुंजाइश नहीं है. लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की सोच की वजह से समाज में बंटवारा पैदा करने का प्रयास करते हैं जो कतई उचित नहीं है.

राजनेता धर्म के विषयों में हस्तक्षेप करना बंद करें

चिराग पासवान ने कहा कि कई ज्वलंत विषय हैं जिनपर चर्चा होनी चाहिए. दूसरे के धर्म या किसी भी धर्म पर राजनीतिक दलों को कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. ये व्यक्तिगत आस्था का विषय है. मैं मानता हूं कि जिस दिन धार्मिक संगठन, चाहे वो किसी भी धर्म से जुड़ें हो वे राजनीति या राजनीतिक दलों का संरक्षण करना बंद कर दें और जिस दिन राजनेता या राजनीतिक दल धर्म के विषयों में हस्तक्षेप करना बंद कर देंगे तो कम से कम 90 प्रतिशत समस्या वहीं पर हल हो जाएगी. उन्होंने कहा कि समस्या तब उत्पन्न होती है जब राजनीतिक सोच के साथ इन विवादों को जन्म दिया जाता है ये फालतू है इन सबकी कोई जरूरत नहीं है.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version