Chirag Paswan: आरा से चिराग पासवान ने दिया साफ संदेश, बोले- ‘मैं सभी 243 सीटों से चुनाव लड़ूंगा, मेरा गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता के साथ’

Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. आरा में पार्टी की नव संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि हां मैं चुनाव लडूंगा. विधानसभा के सभी 243 सीटों से चुनाव लड़ूंगा.

By Paritosh Shahi | June 8, 2025 8:48 PM
an image

Chirag Paswan, संवाददाता, पटना: चिराग पासवान ने कहा कि मेरा गठबंधन सिर्फ बिहार की जनता के साथ है. हालांकि उन्होंने कहा कि किस विधानसभा चुनाव लडूं यह आप सब को तय करना है. मेरा वादा है कि मैं बिहार को आगे ले कर जाऊंगा. मेरा एक ही लक्ष्य है विकसित बिहार, ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट. उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है कि मैं बिहार को देश का नंबर एक राज्य बनाऊंगा. जब तक मैं बिहार को विकसित राज्य नहीं बना लेता तब तक मैं चैन से नहीं बैठने वाला हूं. लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार की भी तारीफ की.

जंगलराज के लिए सिर्फ राजद नहीं,बल्कि कांग्रेस भी जिम्मेदार

केंद्रीय मंत्री चिराग ने जंगलराज को लेकर कांग्रेस को भी घेरा और कहा कि जिस जंगलराज की हम बात करते हैं, उसके लिए सिर्फ राजद ही नहीं, बल्कि कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है. बिहार में उस दौर में दोनों दल सत्ता में रहे और राज्य को अराजकता की ओर धकेला दिया. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. लोगों से अपील की कि वे राहुल के झांसे में न आएं. जो लोग आज दलित शोषित और वंचितों की बात करते हैं यह वही लोग हैं जिनके शासनकाल में बिहार में नरसंहार हुआ.

कर्पूरी के सपनों को कांग्रेसे ने दी तिलांजलि,मेरी सरकार ने दिया भारत रत्न

चिराग ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ही थे जिन्होंने सही मायने में सामाजिक न्याय की व्यवस्था को बल देने का काम किया. लेकिन उनके सपनों को तिलांजलि देने का अगर किसी ने किया तो तो वह कांग्रेस है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग आज डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का नाम लेते नहीं थकते जब केंद्र में उनकी सरकार थी, तो संसद में लोकसभा में भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा भी नहीं लगने दिए. संसद में उनकी पहली तस्वीर जब राम विलास पासवान जी कल्याण मंत्री बने तब लगी. एनडीए की सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहारी स्वाभिमान के लिए चिराग ने चुनाव लड़ने का फैसला

लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चिराग पासवान के लिए ना कोई पद मायने रखता है न हीं सत्ता, मायने रखता है बिहार फर्स्ट कैसे हो बिहार पहले पायदान पर कैसे जाएं. बिहारी अस्मिता और स्वाभिमान के लिए चिराग पासवान ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मैं जिस उद्देश्य को लेकर चला हूं उसमें चिराग पासवान अकेला कुछ नहीं कर सकता. उसके लिए आप सबों को मेरा साथ सहयोग करना होगा. उसके लिए आपको चिराग पासवान बनना होगा, हर घर जाकर अपनी बातों को बताना होगा.

आप सब मेरा साथ दीजिए बदले में मैं विकसित बिहार बना कर दूंगा. चिराग ने कहा कि उनकी रगों में जब रक्त का एक-एक बूंद है मेरे शरीर में जब तक सांस है तब तक आप के लिए लडूंगा. कार्यक्रम में सांसद अरुण भारती, वीणा सिंह,राजेश वर्मा,सांसद शांभवी चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और हुलास पांडे आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार में मौसम विभाग का डबल अलर्ट, इस दिन सभी जिलों में होगी भयंकर बारिश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version