Chirag Paswan ने अपने सबसे युवा सांसद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विधानसभा चुनाव में निभाएंगी ये भूमिका

Chirag Paswan: लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने समस्तीपुर सांसद सांसद शांभवी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

By Paritosh Shahi | December 4, 2024 6:52 PM
an image

Chirag Paswan: बिहार में 2025 के अंत में चुनाव होगा, लेकिन सभी पार्टियों ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. सीएम नीतीश कुमार 15 दिसम्बर से महिला संवाद यात्रा पर निकल रहे हैं. पूर्व सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव भी यात्रा शुरू कर चुके हैं. बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता कार्यकर्ताओं से सम्मेलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गए हैं. आज उन्होंने संगठनात्मक मजबूती और नीतिगत कार्यक्रमों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए ‘समीक्षा क्रियान्वयन  समिति’ का गठन किया. यह समिति चुनाव को लेकर आगे की रणनीति क्या होगी इसकी रिपोर्ट अपने सीनियर को देगी.

समिति में कौन-कौन शामिल

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अगले चुनाव के मद्देनजर 9 नेताओं को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. इसी समिति का अध्यक्ष  पार्टी की सबसे युवा सांसद शांभवी चौधरी को बनाया गया है. इस समिति का काम पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक लागू करना होगा. पार्टी ने इस समिति में शांभवी चौधरी, अरविन्द सिंह,  डॉ. अभिषेक सिंह,  पवन राज, कोमल सिंह, संजय सिंह, सुरेंद्र विवेक, अंशू प्रियंका और मनीष सिंह को शामिल किया है.

चिराग बोले- 225 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य

पार्टी के स्थापना दिवस पर चिराग पासवान ने कहा था, ‘हमारा लक्ष्य 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सीटें जीतने का है और यह विश्वास हमें उपचुनावों से मिला है. उपचुनावों में हमारे एनडीए गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया और हम बिहार में चारों सीटों पर विजय हासिल करने में सफल रहे. मैं मानता हूं कि 2025 के चुनावों में प्रदेश की 225 से ज्यादा सीट जीतने के इस लक्ष्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम पूरा करेंगे.’

इसे भी पढ़ें: बिहार-दिल्ली रूट पर चलेगी सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग और रूट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version