Jharkhand Election: झारखंड में LJPR की जीत से चिराग पासवान बेहद खुश, कहा- पिता का सपना हुआ साकार

Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी LJPR ने लोकसभा चुनाव की तरह ही 100 पर्सेंट जीत का स्ट्राइक रेट बरकरार रखा है. इस जीत पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए जानिए क्या कहा...

By Anand Shekhar | November 23, 2024 6:50 PM
an image

Jharkhand Election: लोकसभा चुनाव की तरह झारखंड विधानसभा चुनाव में भी चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 100 फीसदी स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड कायम रखा है. झारखंड चुनाव में LJPR सिर्फ एक सीट चतरा विधानसभा से चुनाव लड़ रही थी. चिराग पासवान ने यहां से जनार्दन पासवान को मैदान में उतारा था. उनका यह फैसला सही साबित हुआ और जनार्दन पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी RJD की रश्मि प्रसाद को 18401 वोटों से हरा दिया. LJPR की इस जीत से चिराग पासवान काफी खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की है.

चिराग पासवान ने जताया चतरा का आभार

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “आभार चतरा – जोहार चतरा. चतरा विधानसभा के समस्त मतदाताओं का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने LJPR के प्रत्याशी जनार्दन पासवान को अपना प्यार, स्नेह और आशीर्वाद दिया. ये प्रचंड जीत मेरे नेता-मेरे पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी को समर्पित है जिनका एक लंबे समय से सपना था कि झारखंड में भी लोक जनशक्ति पार्टी का प्रतिनिधित्व हो.”

चिराग ने कहा- पिता का सपना हुआ साकार

चिराग ने कहा, ” आज मुझे बेहद खुशी है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर मेरे पिता के सपनों को साकार किया. आने वाले दिनों में और भी कई राज्यों में पार्टी का विस्तार किया जाएगा. पार्टी का हर एक राज्यों में मजबूत जनाधार हो इसके लिए हम सब प्रतिबद्ध है. साथ ही मैं विश्वास दिलाता हूं कि अपने वादे के अनुरूप चतरा विधानसभा को एक सशक्त, विकसित और शिक्षित चतरा बनाने के लिए जनार्दन पासवान आप सभी के बीच सदैव समर्पित रहेंगे.”

चिराग ने जताया कार्यकर्ताओं का आभार

चिराग ने कहा, “मैं, मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एवं NDA के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का भी आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने अपने सेवा और सम्पूर्ण समर्पण भाव से इस जीत में अपना अमूल्य योगदान दिया.”

Also Read : मिथिलेश ठाकुर के कारण काफी हॉट सीट बन गया था गढ़वा

Also Read : जीविका संघ की बैठक में सर्वसम्मति से मनोज हाजरा बने जिलाध्यक्ष व मनीष बने सचिव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version