चिराग की पार्टी को BJP से खतरा! पप्पू यादव के बयान से मची खलबली
Bihar Politics: पप्पू यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चिराग पासवान की पार्टी को समाप्त करने की तैयारी चल रही है. बिहार में बीजेपी सहयोगी दलों के बिना कुछ नहीं है.
By Paritosh Shahi | April 22, 2025 4:01 PM
Bihar Politics: पप्पू यादव ने चिराग पासवान के बिहार आने की भूमिका के बारे में कहा कि उनको भाजपा ने हनुमान कहकर यूज किया है. पप्पू यादव ने कहा, “चिराग के परिवार को भी तोड़ने का काम किया है. जेडीयू के बड़े नेता बीजेपी से मिले हुए हैं और चिराग पासवान की पार्टी को खत्म करना चाहते हैं. बीजेपी एससी-एसटी को गुलाम के तौर पर देखना चाहती है.” पप्पू यादव के इस दावे पर अभी तक बीजेपी और एलजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
महागठबंधन में सीएम पद के लिए कोई मारकाट नहीं
पूर्णिया सांसद ने कहा, “हमारे गठबंधन मे कोई मार काट नहीं है. बीजेपी वाले जीतन मांझी और चिराग पासवान को परेशान करते रहते हैं. बीजेपी की सहयोगी दलों के बिना कोई औकात नहीं है. ये दिन भर कांग्रेस और राहुल गांधी के नाम की माला जपते रहते हैं. नीतीश कुमार के बगैर बीजेपी की कोई औकात नहीं है ये शून्य पर चले जाएंगे. सबसे पहले बाला साहेब ठाकरे से बीजेपी पैदा हुई. वो नहीं होते तो यह पार्टी अस्तित्व में ही नहीं आती. हमारे यहां सीएम फाइनल है. चुनाव के बाद चुन लिया जायेगा.”
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में सीएम का चेहरा अभी भी पूरे तौर पर क्लियर नहीं किया गया है. कांग्रेस और राजद इस मुद्दे पर एक मत नहीं है. इसी बीच निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “यह गठबंधन का आंतरिक मामला है और सीएम फेस को लेकर किसी भी प्रकार की दुविधा नहीं है और ना ही कोई खींचतान है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में तय है कि यहां एससी, एसटी या ईबीसी से ही मुख्यमंत्री बनेगा.”
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.