Home बिहार पटना धर्मवीर के परिजनों से मिले चिराग पासवान

धर्मवीर के परिजनों से मिले चिराग पासवान

0
धर्मवीर के परिजनों से मिले चिराग पासवान

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

धनरूआ थाने के जियाउद्दीनचक गांव में 28 दिसंबर को धर्मवीर पासवान की अपराधियों द्वारा गोली मार हत्या कर दिए जाने की घटना से मर्माहत उसके परिजनों से मिलने बुधवार को केंद्रीय मंत्री सह लोजपा प्रमुख चिराग पासवान उसके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्मवीर पासवान हत्याकांड के आरोपितों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

उन्होंने कहा कि सुशासन की इस सरकार में कोई भी अपराधी कितना बड़ा क्यों न हो, वह बच नहीं सकता. उन्होंने इस दौरान पीड़ित परिवारों को अनुसूचित जनजाति कल्याण कोष से मिलने वाली आठ लाख की सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी को दिलाने का भरोसा जताया है. साथ पीड़ित परिवार को अपनी ओर से हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन भी दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में ओपी खुलवाने की मांग करते हुए बताया कि यहां शराब माफियाओं का बोलबाला रहता है.

इससे बराबर झगड़ा- फसाद होते रहता है. इस पर उन्होंने इस ओर अपनी ओर से पहल करने का भरोसा दिलाया. मौके पर लोजपा के जमुई सांसद संगठन प्रभारी अरुण भारती, प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, प्रदेश महासचिव मंतोष पासवान, विवेक पासवान, पटना पश्चिमी जिला अध्यक्ष चंदन यादव, गोपाल कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version