Chirag Paswan: ‘बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे?’ राज्य में बढ़ते अपराध पर गरजे चिराग पासवान
Bihar Politics: बिहार में बढ़ते अपराध पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सरकार पर सीधा हमला बोला है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने पूछा, "बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे?" उनके इस बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है.
By Abhinandan Pandey | July 12, 2025 7:02 PM
Bihar Politics: बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर अब एनडीए के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा, “बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे?” इस बयान के साथ चिराग ने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
चिराग ने पोस्ट में लिखा कि यह समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी आखिर है क्या? उन्होंने आरोप लगाया कि रोजाना हो रही हत्याएं इस बात का सबूत हैं कि अपराधियों में अब कानून का कोई डर नहीं रह गया है.
सोशल मीडिया पर बहस तेज
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. कई लोगों ने चिराग का समर्थन करते हुए बिहार में अपराध नियंत्रण की विफलता पर नाराजगी जताई है, वहीं कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि केंद्रीय मंत्री होने के नाते वह खुद क्या पहल कर रहे हैं.
चिराग के इस बयान की टाइमिंग पर भी चर्चा
राजनीतिक गलियारों में चिराग के इस बयान की टाइमिंग पर भी चर्चा हो रही है. यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब राज्य के कई जिलों से हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जानकारों का मानना है कि चिराग का यह रुख न केवल जनता की नाराजगी को स्वर दे रहा है, बल्कि यह सत्तारूढ़ एनडीए में भी असंतोष का संकेत हो सकता है.
सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं चिराग
चिराग पहले भी कई बार सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन इस बार उनका तेवर कुछ ज्यादा सख्त नजर आ रहा है. ऐसे में यह बयान आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतिक बुनियाद का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे गठबंधन राजनीति में हलचल तेज हो सकती है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.