Chirag Paswan : चिराग पासवान को पार्टी ने भेजा प्रस्ताव, लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव

Chirag Paswan : बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने वाला है. चुनाव को लेकर तमाम दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने यह संकेत दिया है कि चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

By Ashish Jha | May 30, 2025 5:08 PM
an image

Chirag Paswan : पटना. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. चुनाव लड़ने के संबंध में चिराग पासवान ने हमेशा मीडिया से कहा है कि उनकी पार्टी अगर कहेगी तो वो चुनाव लड़ेंगे. पार्टी के सांसद अरुण भारती का कहना है कि पार्टी की ओर से चिराग पासवान को यह प्रस्ताव भेजा गया है और वो विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. चिराग पासवान ने 2020 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे. सीएम नीतीश को इसका नुकसान भी उठाना पड़ा था.

पार्टी की ओर से चिराग को गया प्रस्ताव

अरुण भारती ने कहा कि बिहार में युवा नेताओं की जरूरत है. पार्टी चाहती है कि चिराग पासवान बिहार की राजनीति में सक्रिय हों. इसके लिए उन्हें पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा गया है. अगर वह चुनाव लड़ने का प्रस्ताव स्वीकार करते हैं, तो आने वाले समय में यह तय किया जाएगा कि वह किस सीट से उम्मीदवार होंगे. चिराग पासवान क्या बिहार के अगले मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं, इस सवाल के जवाब में अरुण भारती ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा जाएगा. लेकिन, चिराग पासवान को बिहार के विकास के लिए बड़ी भूमिका में आना होगा.

चिराग अब तक करते रहे हैं केंद्र की राजनीति

चिराग पासवान ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि वह बिहार की राजनीति में सक्रिय होना चाहते हैं और राज्य के विकास में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं. इस बयान के बाद से ही उनके विधानसभा चुनाव लड़ने और चुनाव बाद सरकार में उनकी भूमिका को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं. चिराग पासवान अब तक अपने पिता रामविलास पासवान की तरह ही केंद्र की राजनीति करते रहे हैं. वह मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हैं. 2014 और 2019 में वे बिहार की जमुई सीट से लोकसभा चुनाव जीते थे. 2024 में वह बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. इस सीट से उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान लंबे समय तक सांसद रहे थे.

Also Read: PM Modi in Bihar: पीएम मोदी बिक्रमगंज पहुंचे, नीतीश और सम्राट के साथ ओपन जीप में सवार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version